World Cup 2023: भारत में इस साल 50 ओवरों का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है. जिसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ी की इंजरी से जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी चोटिल है. जिनका विश्व कप में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है. जबकि मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई से लंबी छुट्टी की मांग करते हुए लोगों को संशय में डाल दिया है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप में 29 साल का एक ऐसा तेज गेंदबाज मिला है जो इन दोनों दिग्गजों की जगह विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में लेते हुए पहली बार डेब्यू करेंगा.
विश्व कप 2023 से बाहर हो सकते हैं शमी-बुमराह
Jasprit Bumrah
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ इंजरी की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. वह इंजरी की वजह से पिछले साल भी एशिया कप में हिस्सा नहीं बन पाए थे. वहीं विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कोई अधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है कि विश्व कप में खेलेंगे या नहीं.
लेकिन फिलहाल वह NCA कैंप में जहां रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व कप से बाहर हो सकते हैं. जबकि मोहम्मद शमी का 15 सदस्यीय दल में चुना जाना मुश्किल है. शमी को वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं उनकी जगह 29 साल के तेज गेंदबाज को चुना जा सकता है. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है.
World Cup 2023 में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
Mukesh Kumar With Indian Players
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बिहार के 29 साल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार मौका दिया जा सकता है. मुकेश ने घरेलू क्रिकेट लेकर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए किया गया है.
मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से गहरी छाप छोड़ी है. मुकेश एक चतुर गेंदबाज है. उनकी गेंदबाजी में काफी वैरिएशन हैं. जिसकी वजह से वह बडे से बड़े बल्लेबाजों परेशान करने का दमखम रखते है. अगर उन्हें विश्व कप मे चुना जाता है तो वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं.
ऐसा रहा मुकेश का करियर
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 24 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए मुकेश ने 7 विकेट चटकाए हैं.