VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में हुआ ऐसा मैच, जिसने दुनियाभर के खिलाड़ियों के उड़ा दिए होश, 1 गेंद पर बना दिए 286 रन

Published - 10 Jun 2023, 05:43 AM

286 runs scored on 1 ball in australia

क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. इंग्लैंड में इस खेल की शुरुआत हुई थी और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) से होते हुए आज ये खेल पूरी दुनिया में पहुँच चुका है और सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक है. इस खेल में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं जिसे देखते, पढ़ते और सुनते हुए क्रिकेट फैंस रोमांचित हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं और उम्मीद करते हैं आप में से अधिकांश लोगों को इस रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता होगा. आईए जानते हैं उस रिक़ॉर्ड के बारे में ...

129 साल पहले बना अनोखा रिकॉर्ड

129 year old record

क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त को काफी लंबी रही है और टी 20 फॉर्मेट के आने के बाद रिकॉर्ड्स की संख्या बढ़ती जा रही है. हम जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं वो आज से ठीक 129 साल पुराना है. बता दें कि ये रिक़ॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (Australia) में विक्टोरिया और स्क्रैच XI के बीच हुए एक मैच में बना था.

1 गेंद पर 286 रन

Australia

क्रिकेट में एक गेंद पर सबसे ज्यादा 6 रन बन सकते हैं. अगर गेंद नो रही तो लगातार दो छक्के लगाते हुए 12 रन और नो बॉल की एक रन जोड़कर 13 रन बन सकते हैं. लेकिन क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि कभी ऐसा भी हुआ है कि 1 गेंद पर 286 रन बने हों. जी हां...129 साल पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 15 जनवरी 1894 में ऐसा हुआ था जब एक गेंद पर 286 रन बने थे.

कैसे संभव हुआ ?

286 runs on 1 ball

दरअसल, उस दौर में क्रिकेट को लेकर बहुत ज्यादा नियम नहीं थे और इसी का फायदा तब के बल्लेबाजों ने उठाया. मैच के दौरान एक बल्लेबाज ने हवाई शॉट खेला और सिंगल दौड़ने लगे. गेंद एक पेड़ के उपर जाकर अटक गई थी. जबतक फिल्डिंग करने वाली टीम का कोई खिलाड़ी पेड़ पर चढ़कर गेंद को फिल्ड में वापिस फेंकता तब दोनों बल्लेबाज 286 रन भाग चुके थे. बीच में फिल्डिंग करने वाली टीम ने अंपायर से गेंद की अनुपलब्धता बताते हुए गेम को रोकने का अनुरोध किया लेकिन अंपायर्स ने उनकी नहीं सुनी और एक अजीबोगरीब रिक़ॉर्ड बन गया.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मयंक अग्रवाल को मिली कप्तानी, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी, ऐसी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

australia cricket team australia
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.