6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 28 चौके 11 छक्के, इंग्लैंड जाकर पृथ्वी शॉ ने ऊँचा किया भारत का तिरंगा झंडा, वनडे में 244 रन की खेली ऐतिहासिक पारी

Published - 24 Nov 2024, 07:19 AM

Prithvi Shaw, one day cup 2023 , team india

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ भारत के उन चंद बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की थी। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं, उन्हें उनके खराब प्रदर्शन के कारण घरेलू क्रिकेट टीम से भी बाहर कर दिया गया। लेकिन शॉ किस तरह के बल्लेबाज हैं और जब वह फॉर्म में होते हैं तो क्या कर सकते हैं। इसका अंदाजा उनकी एक पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने विदेशी धरती पर कहर बरपाया था। आइए सबसे पहले आपको उस पारी के बारे में बताते हैं?

Prithvi Shaw ने खेली आक्रामक तूफानी पारी

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले साल अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। इसी बीच उन्होंने इंग्लैंड के लिस्ट ए क्रिकेट टूर्नामेंट वनडे कप में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए एक मैच में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने यह दोहरा शतक समरसेट के खिलाफ जड़ा। खास बात यह है कि उन्होंने यह दोहरा शतक वनडे या वनडे में नहीं बल्कि टी20 स्टाइल में लगाया। उनके आंकड़ों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

महज 153 गेंदों पर बनाए 244 रन

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने ओपनिंग करते हुए बतौर ओपनर बल्लेबाज 153 गेंदों का सामना किया और समरसेट के खिलाफ 244 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के निकले। आंकड़े साफ बताते हैं कि मुंबई के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड की धरती पर अपने बल्ले से किस तरह का कहर बरपाया है। शॉ की इस खतरनाक पारी के बाद नॉर्थम्पटनशायर ने 50 ओवर में 415 रन बनाए।

जल्द ही टीम इंडिया में वापसी होगी

समरसेट सिर्फ 328 रन ही बना सका। नतीजतन नॉर्थम्पटनशायर ने 87 रनों से जीत दर्ज की। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के आक्रामक प्रदर्शन से पता चलता है कि वह कितने प्रतिभाशाली और आक्रामक बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्होंने 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि, उनकी शैली और प्रतिभा को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि वह निकट भविष्य में भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

ये भी पढ़िए: जय शाह ने अचानक उठाया बड़ा कदम, BGT के लिए बदला टीम इंडिया का कप्तान, अब अपने फेवरेट खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

team india Prithvi Shaw One-Day Cup