टीम इंडिया के 27 खिलाड़ियों ने पास किया फिटनेस टेस्ट, परीक्षा में ले आए अव्वल नंबर, लिस्ट में रजत पाटीदार जैसे युवा भी शामिल
Published - 04 Sep 2025, 09:53 AM | Updated - 04 Sep 2025, 10:44 AM

Table of Contents
BCCI : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान में वापसी करने को बेताब हैं, जिसके लिए वह जमकर अभ्यास कर रहे हैं। BCCI ने हाल ही में सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया, जिसमे भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहलो का नाम भी शामिल हैं।
यह फिटनेस टेस्ट BCCI ने सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में आयोजित करवाया, जिसमे रोहित शर्मा समेत 26 खिलाड़ियों ने इस टेस्ट को पास कर लिया हैं, जबकि विराट कोहली ने यह टेस्ट BCCI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में न देकर लंदन में दिया और जिसे उन्होंने पास भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब विराट कोहली अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं.
BCCI ने बेंगलुरु के बजाय लंदन में लिया कोहली का फिटनेस टेस्ट
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में आयोजित फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु के बजाय लंदन में दिया। दैनिक जागरण के वरिष्ठ खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने इंग्लैंड में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह विदेशी धरती पर फिटनेस टेस्ट देने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में से पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अनुमति मिलने के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड में बोर्ड की निगरानी में फिटनेस टेस्ट दिया. इस समय विराट कोहली लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह लम्बे अरसे से क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज में शामिल होने से पहले उन्होंने यह फिटनेस टेस्ट इंग्लैंड में दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के अधिकारी के मुताबिक इंग्लैंड में फिटनेस टेस्ट देने के लिए विराट ने बोर्ड से पहले से अनुमति मांगी थी। BCCI के फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच की टीम ने बोर्ड को सभी खिलाड़ियों फिटनेस रिपोर्ट सौंपी, इसमें कोहली की रिपोर्ट भी शामिल थी. इससे पहले भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा सहित अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते COE में फिटनेस टेस्ट दिया था।
इन खिलाड़ियों ने पास किया फिटनेस टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पिछले हफ्ते BCCI द्वारा आयोजित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी फिटनेस टेस्ट दिया था। जिसे इस टेस्ट को उन्होंने पास कर लिया है।
रोहित शर्मा के अलावा बाकि बचे 26 खिलाड़ी क्रमश : मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या, सरफराज खान, तिलक वर्मा, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल ने भी पास कर लिया हैं।
ये भी पढ़े : रिंकू या दुबे? कोच गंभीर ने तय कर लिया नंबर-6 के लिए तगड़ा फिनिशर, पूरे एशिया कप में अब इसे ही मिलेगा मौका
इन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट भी लेगी BCCI
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के महान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी समेत कई खिलाड़ी इस महीने में फिटनेस टेस्ट दे सकते हैं. इनके अलावा जो खिलाड़ी चोट या बीमारी के कारण पहले दौर में ये टेस्ट नहीं दे पाए थे, वो खिलाड़ी में इसमें शामिल होंगे. इससे पहले कई खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
🚨 THE LIST OF PLAYERS WHO HAVE PASSED THE FITNESS TEST EITHER FULLY OR PARTIALLY 🚨 (Abhishek Tripathi).
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 3, 2025
- Rohit, Gill, Shreyas, Siraj, Hardik, Jitesh, Ruturaj, Prasidh, Abhishek, Harshit, Rinku, Axar, Rajat Patidar, Bishnoi, Samson, Dube, Shami, Varun, Mukesh, Sarfaraz, Tilak,… pic.twitter.com/hKPtSd7sKY
3 वनडे और 5 टी20I सीरीज के लिए भारतीय टीम करेगी ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा में 3 वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज से होगी, जबकि पांच मैचों की टी20I का आगाज़ 29 अक्टूबर से होगा।
भारतीय फैंस की नज़रे वनडे सीरीज पर होगी जहां भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नज़र आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी 20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब भी वनडे खेलना जारी रखेंगे। गौरतलब हैं की यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी लम्बे अरसे बाद मैदान पर वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: