6,6,6,6,6,4,4,4,4..... 27 चौके 5 छक्के, 259 रन! ध्रुव जुरेल ने मचाया कोहराम, अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में ठोकी दावेदारी
Published - 09 Nov 2025, 01:50 PM
Table of Contents
Dhruv Jurel: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल काफी धमाकेदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में जुरेल ने 27 चौके और 5 छक्कों की मदद से 259 रन ठोककर भारत को मुकाबले में जीवित रखा है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब सितारों से सजीं भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडारने लगे थे।
उस समय जुरेल (Dhruv Jurel) ने प्रोटियाज गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी की और देखते ही देखते मैच में 259 रन ठोक दिए। खास बात यह है कि, जुरेल की इस पारी ने एक खिलाड़ी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
पहली पारी में ठोका सैकड़ा

अफ्रीका ए के खिलाफ भारतीय पारी मात्र 255 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन इसमें ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 175 गेंदों पर नाबाद 132 रन की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे जुरेल (Dhruv Jurel) के पास पहली पारी में दोहरी चुनौती थी।
एक चुनौती भारत को 250 के पार पहुंचाना और दूसरा लगातार गिरते विकेटों पर ब्रेक लगाना। ऐसे में जुरेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारी बुनना शुरू किया और जैसे-तैसे करके भारतीय पारी को 250 के पार पहुंचाया।
हालांकि, जुरेल (Dhruv Jurel) अंत तक एक छोर पर खुंटा गाड़ कर खड़े रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त साथ नहीं मिल सका। बता दें कि, पहली पारी में सभी बल्लेबाजों को ठीक-ठाक शुरुआत मिली थी, लेकिन 20 या उससे ज्यादा रन केवल तीन बल्लेबाज बने सके, जिसमें से एक कुलदीप यादव (20) भी थे।
दूसरी पारी में भी ठोका शतक

पहली पारी में भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी देखने को मिली। उम्मीद थी कि पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन से सबक लेकर भारतीय बल्लेबाज दूसरी इनिंग में संभलकर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन इस बार भी उनका हाल पहले की तरह की था।
भारत की आधी टीम 116 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और 170 गेंदों पर 127 रन का शानदार शतक ठोक दिया।
जुरेल ने पहले हर्ष दुबे के साथ मिलकर 184 रन की साझेदारी की और फिर कप्तान पंत के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए मात्र 54 गेंदों पर 82 रन जोड़े। भारत ए ने अंत में 382/7 पर पारी को घोषित कर दिया और साउथ अफ्रीका ए को जीत के लिए 417 रन का विशालकाय लक्ष्य चेज करने के लिए दिया।
टीम इंडिया के आने वाली 10 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज का हुआ ऐलान, सभी मुकाबलों की डेट घोषित
पहले टेस्ट में Dhruv Jurel की जगह पक्की!
बैक टू बैक दो शतक ठोकने के बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का स्थान पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फिक्स हो गया है। बीसीसीआई सूत्र के अनुसार, जुरेल पहले टेस्ट में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, और उन्हें साईं सुदर्शन की जगह शीर्ष क्रम में मौका दिया जा सकता है।
हालांकि, रेड्डी के स्थान पर भी जुरेल को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि भारतीय परिस्थितियों में अभी तक रेड्डी असरदार नहीं दिखे हैं, लेकिन रेड्डी के बाहर होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। लेकिन साईं का पत्ता साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ औसत दर्जे के प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर