26 छक्के, 31 चौके... डेब्यू के 21 साल बाद भी बल्ले से धमाल मचा रहा ये खिलाड़ी, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके 409 रन
Published - 08 Jul 2025, 09:22 AM | Updated - 08 Jul 2025, 09:48 AM

Table of Contents
Faf du Plessis: शेर बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता। यह कहावत एक दिग्गज बल्लेबाज पर बिल्कुल सटीक बैठती है। यह दिग्गज बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस हैं, जो अपनी उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां लोग बल्ला पकड़ना छोड़ देते हैं। लेकिन उनकी फिटनेस उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देती। डेब्यू के 21 साल हो चुके हैं लेकिन बल्ले से उनका कहर जारी है। हाल ही में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 409 रन जड़ दिए।
बल्ले से तांडव मचा रहे Faf du Plessis
आपको बता दें कि आईपीएल की तरह ही अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग खेली जा रही है। इस लीग में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें भी शामिल हैं। इनमें फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) सीएसके की टीम टेक्सास सुपर किंग्स की अगुआई कर रहे हैं।
टीम का नेतृत्व करने के साथ ही वो बल्ले से भी आग उगल रहे हैं। अमेरिका में चल रही मेजर क्रिकेट लीग 2025 में उन्होंने कुल 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में उनके बल्ले से 51 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 409 रन निकले हैं।
200 के स्ट्राइक रेट से बनाए 409 रन
11 मैचों में 409 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने अपनी इस उन कुल पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 103 रन रहा है। इसके अलावा उनके बल्ले से 31 चौके और 26 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने इस दौरान बल्ले से कितना शानदार और तूफानी खेल दिखाया है।
पॉइंट टेबल में भी टॉप पर पहुंचे
हैरानी की बात यह है कि इस दौरान न सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपना प्रदर्शन बेहतरीन रखा है। बल्कि उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खेल को भी उच्च स्तर पर बनाए रखा है। साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 10 मैच खेलते हुए कुल 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। साथ ही वह पॉइंट टेबल में भी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी टीम को अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस गुमनाम खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी
आईपीएल 2025 में इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए थे फाफ
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी और बल्लेबाजी उनके क्रिकेट में बने रहने की वजह की गवाही स्पष्ट तौर पर दे रहा है, कि क्यों वो 40 की उम्र में भी क्रिकेट छोड़ने को राजी नहीं हैं। इस उम्र में भी उनके बल्ले में आज भी वही धार है, जो किसी भी गेंदबाजी इकाई को तहस-नहस कर सकती है। बात करें इस सीजन में उनके आईपीएल 2025 की तो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्होंने टोटल 9 खेले थे और 202 रन बनाए थे।
इस दौरान उनका औसत 22.44 रहा। उनका स्ट्राइक रेट 123.92 रहा। हालांकि इस सीजन फाफ अपनी फिटनेस से भी जूझ रहे थे। हालांकि एमएलसी में आते ही उनकी बल्लेबाजी में अलग धार आ गई, जिससे आने वाले समय में दिग्गज बल्लेबाज को आगे भी क्रिकेट जारी रखने का आत्मविश्वास मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 50 मैच खेले हैं। इन मैचों में कुल 1528 रन बनाए हैं। साथ ही उनका औसत 35 और स्ट्राइक रेट 134 रहा है। साथ ही उनके बल्ले से एक शतक भी निकला। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 119 रन रहा है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर