पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उनकी अगुवाई में कंगारू टीम ने साल 2023 में भारत को दो बार कड़ी शिकस्त देकर आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मैच अपने नाम किया, इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खिताबी जीत हासिल की।
इस प्रदर्शन के बाद से पैट कमिंस अपनी कप्तानी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस बीच 24 वर्षीय गेंदबाज ने पैट कमिंस की नाक में दम कर दिया है। हाल ही में खेले गए मैचों में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को खूब परेशान किया। इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान (Pat Cummins) को ऐसे जख्म दिए, जिन्हें भूल पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।
24 वर्षीय गेंदबाज ने Pat Cummins को दिए कभी ना भूल पाने वाले जख्म
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली। इसमें विंडीज़ की टीम ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच शमर जोसेफ ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को कभी न भूलने वाले जख्म दिए।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब तंग किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शमर जोसेफ ने अपना डेब्यू किया। इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट झटकाई। स्टीव स्मिथ के विकेट के जरिए तेज गेंदबाज ने अपना खाता खोला। फिर मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नेथन लियोन शमर जोसेफ का शिकार बनें।
The world needs to salute Shamar Joseph's courage and resilience:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2024
- Starc broke his toe yesterday.
- He was hobbling, still bowled 10 overs on trot and picked 6 wickets.
A 24 year old giving his everything for his country in his debut series....!!! 🫡 pic.twitter.com/lK9M1YhT7f
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की नाम में किया दम
शमर जोसेफ ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी में वह एक ही विकेट ही हासिल कर पाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। इस दौरान वह सात विकेट झटकाने में कामयाब हुए।
शमर जोसेफ ने कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (Pat Cummins) और जोश हेजलवुड का विकेट लिया। उनकी इस गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज टीम 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। बता दें कि 27 जनवरी को मुकाबले के दौरान शमर जोसेफ के अंगूठे में चोट आ गई थी। इसके बावजूद अगले वह गेंदबाजी करने के लिए आए और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां