साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से 24 घंटे पहले बदली टीम इंडिया, इस स्टार खिलाड़ी का अचानक कटा पत्ता

Published - 13 Nov 2025, 10:18 AM | Updated - 13 Nov 2025, 10:19 AM

Team India

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, लेकिन मुकाबले से 24 घंटे पहले टीम इंडिया (Team India) ने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है।

बीसीसीआई ने एक स्टार खिलाड़ी का पत्ता अचानक टीम से काट दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और क्यों मैच से 24 घंटे पहले खिलाड़ी को मैच से बाहर किया गया है।

ये खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच से टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर कर दिया गया है। कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर वाली टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला अचानक किया है। रेड्डी ने हाल ही में इंजरी से वापसी की थी।

वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वनडे और टी20 सीरीज के कुछ मैच मिस करने पड़े थे। लेकिन उम्मीद थी कि 22 वर्षींय रेड्डी लाल गेंद से धमाल मचाते नजर आएंगे। मगर यहां भी उन्हें पहले मैच से ड्रॉप कर दिया गया है।

क्यों किया बाहर?

22 वर्षींय तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से इसलिए रिलीज किया गया है, ताकि वह राजकोट में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा ले सके। रेड्डी को इंडिया ए स्क्वाड (Team India) में शामिल किया गया है, जो कि 13 नवंबर से 19 नवंबर के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।

हालांकि, बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि दूसरे टेस्ट में रेड्डी की वापसी टीम इंडिया में हो जाएगी, जो कि 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। बता दें कि, रेड्डी का हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। रेड्डी को अभी तक जितने भी प्रारूपों में मौका दिया गया है, उनमें वह फ्लॉप ही रहे हैं। जबकि उन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

IND vs SA 1st Test Preview in Hindi: पहले टेस्ट में कौन मारेगा बाजी! जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

रेड्डी का पहला मैच खेलना था मुश्किल!

हालांकि, नीतीश कुमार रेड्डी का पहला मैच खेलना वैसे भी बेहद मुश्किल लग रहा था, क्योंकि टीम प्रबंधन कोलकाता टेस्ट में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका देना चाह रहे हैं।

मैच से पहले सहायक कोच रयान टेक डसखाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी साफ कर दिया कि पहले टेस्ट में जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे तो टीम इंडिया (Team India) के टीम प्रबंधन ने उन्हें रिलीज कर दिया।

जुरेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एक मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था। वहीं, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जुरेल शतक ठोक चुके हैं और यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट जुरेल को मौका देना चाह रही है। वह पहले अपने घर जाएंगे और फिर इंडिया ए स्क्वाड के साथ जुड़ जाएंगे।

Team India का स्क्वाड पहले टेस्ट के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

ध्रुव जुरेल को हर कीमत में पहला टेस्ट खिलाने को तैयार हुए कोच गंभीर, ये बल्लेबाज बना बलि का बकरा

Tagged:

team india bcci IND VS SA Nitish Kumar Reddy
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है।