गुवाहाटी टेस्ट से 24 घंटे पहले बदला टीम इंडिया का कप्तान, LSG के धाकड़ खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
Published - 21 Nov 2025, 10:42 AM | Updated - 21 Nov 2025, 10:59 AM
Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का कारवां कोलकाता से चलकर गुवाहटी पहुंच चुका है। 22 नवंबर से दोनों टीमें दूसरे और आखिरी मैच के लिए बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के खेमे से एक बड़ी और चौंका देने वाली खबर आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी मैच के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने नए कप्तान का ऐलान किया है। भारतीय टीम (Team India) प्रबंधन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी को दूसरे मैच के लिए टीम की कमान सौंपी है। ऐसे में अब नए कप्तान का लक्ष्य भारत को जीत दिलाकर सीरीज 1-1 पर खत्म करने का होगा।
गुवाहाटी टेस्ट से पहले बदला Team India का कप्तान
शनिवार से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता टेस्ट की हार के बाद मेजबान टीम की निगाहें इस मैच को अपने नाम कर सीरीज बचाने पर होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 फाइनल की रेस में बने रहने के लिहाज से भी भारत के लिए ये भिड़ंत काफी अहम है।
हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, टीम के कप्तान शुभमन गिल पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थी, जिसकी वजह से उन्हें पूरे मैच से बाहर बैठना पड़ा। वहीं, अब उनका दूसरे मैच का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान लखनऊ सुपर जायंट्स के खूंखार खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।
LSG के खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले जाने वाले गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत करते हुए नजर आ सकते हैं। पंत आईपीएल में लखनऊ की टीम की कप्तानी करते हैं, और अब गुवाहाटी टेस्ट मैच में वह भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस मुकाबले से शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से भारतीय टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे।
Rishabh Pant to lead India in the Guwahati Test ⬇️ https://t.co/ArBpLDpUZU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 21, 2025
पहली बार भारत की टेस्ट Team India की कप्तानी करेंगे ऋषभ पंत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत एक बड़ा इतिहास भी रच सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टेस्ट टीम (Team India) की कप्तानी करने वाले वह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं। पंत को इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का मुख्य रूप से उप कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब गुवाहाटी टेस्ट में वह टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
ऋषभ पंत की बात की जाए तो इससे पहले उन्होंने कोलकाता टेस्ट में गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। वहीं भारत के लिए वह पांच T20 मैच की कप्तानी भी कर चुके हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई थी, जहां पर दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
ऋषभ पंत ने कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में जब गिल को चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे तब टीम के कप्तानी की थी। हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब मुख्य रूप से वह इस मैच में कप्तान की भूमिका निभाएंगे।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।