Virat Kohli: रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए है. आईपीएल के 17 साल के इतिहास में टीम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है. वो भी तब जब इस टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज स्टार खिलाड़ी खेल चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम अब तक खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन अब हाल ही में एक 23 साल के खिलाड़ी ने टीम को चैंपियन बनाने का भरोसा दिया है. कौन है ये 23 साल का खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
ये खिलाड़ी Virat Kohli की आरसीबी को बनाना चाहता है चैंपियन
- हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का आमना-सामना हुआ, जिसमें आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य ने शतकीय पारी खेली.
- इस मैच में प्रियांश आर्य ने अपनी शतकीय पारी में एक ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया. इस पारी के बाद उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये
- उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli)मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहूंगा.
आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में मदद करने को उत्सुक -
स्पोर्ट्सयारी से बातचीत में प्रियांश आर्य ने कहा, ''मैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना पसंद करूंगा, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी आज तक ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है, इसलिए अगर मुझे आरसीबी के लिए खेलने का मौका मिलता है तो मैं आरसीबी को चैंपियन बनाने के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा'
प्रियांश आर्य ने लगाया दूसरा शतक
- 23वें मैच में प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 120 रनों की तूफानी पारी खेली. यह इस सीजन का उनका दूसरा शतक है.
- इससे पहले उन्होंने डीपीएल के 15वें मैच में शतक लगाया था. प्रियांश आर्य ने इस पारी में 10 चौके और 10 छक्के लगाए.
- प्रियांश आर्य ने ये रन 240 की स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने आयुष बडोनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की, जो इस लीग में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है
- प्रियांश की यह पहली पारी नहीं है, वह एक के बाद एक ऐसी कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल कि सभी टीमों की नजरे उनपर है.
ये भी पढ़ें :चंद मैचों के बाद राजा से रंक बने टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी, पैसों के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें