T20 World Cup 2024: आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में कर रहा है. 2 जून से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) के लिए 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है. इंग्लैंड, भारत, कनाडा, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. बाकी टीमें भी जल्द अपने स्कवॉड का ऐलान करने वाली हैं. इसी बीच 23 साल के युवा खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर दी है.
T20 World Cup 2024 से पहले किया संन्यास का ऐलान
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले इंग्लैंड के 23 साल के युवा बल्लेबाज बेन वेल्स (Ben Wells) ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
- ये खबर भरोसा करने वाली नहीं है क्योंकि 23 साल की उम्र में कोई भी खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत करता है न कि संन्यास लेता है.
- बेन वेल्स के मामले में इसका ठीक उल्टा हुआ है. उन्हें संन्यास लेना पड़ा है. हालांकि वेल्स ने संन्यास मजबूरी में लिया है.
23 साल की उम्र में संन्यास क्यों?
- बेन वेल्स (Ben Wells) इंग्लैंड में ग्लॉस्टरशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते थे. वे टीम में बतौर बल्लेबाज खेला करते थे.
- वेल्स को क्रिकेट छोड़ने का फैसला दिल की एक गंभीर बीमारी की वजह से लेना पड़ा है.
- बेन वेल्स को नियमित जांच के दौरान पता चला कि उन्हें एरिथमोजेनिक राइट वेंट्रिकुलर कार्डियोमायोपैथी (ARVC) है.
- दिल की इस बीमारी की वजह से वे वर्कआउट नहीं कर पाते थे. इसका असर उनके खेल और स्वास्थ्य दोनों पर पड़ रहा था.
- बीमारी की वजह से क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर पाने के कारण ही उन्होंने खेल से संन्यास का फैसला लिया है.
- संन्यास के ऐलान के बाद उन्होंने कहा, कि 18 की उम्र में कॉन्टैक्ट न मिलने से 21 साल की उम्र में ग्लॉस्टरशायर के लिए कई बड़ी इंजरी से रिकवर करते हुए खेलना मेरे लिए यादगार रहा.
- मैं अपने पहले शतक के साथ अपने प्रोफेशनल करियर का अंत कर रहा हूँ.
Gloucestershire is devastated to announce Ben Wells is to retire from professional cricket.
— Gloucestershire Cricket 🏆 (@Gloscricket) May 1, 2024
Following a routine screening, Ben was diagnosed with a heart condition and is unable to continue playing cricket
Everyone at Glos is heartbroken for Ben & offers him our full support 💛
ये भी पढ़ें- हार के बाद CSK को पड़ी दोहरी मार, ये 14 करोड़ी खिलाड़ी बुरी तरह हुआ चोटिल, IPL 2024 प्लेऑफ से पहले हुआ बाहर!
टीम का मिला साथ
- बीमारी की वजह से मात्र 23 साल की उम्र में संन्यास लेने वाले बेन वेल्स (Ben Wells) के लिए उनकी टीम भी काफी दुखी है. टीम ने उनके फैसले का सम्मान किया है.
- ग्लॉस्टरशायर ने लिखा है कि 'बेन वेल्स के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा से ग्लॉस्टरशायर दुखी है.' बेन को तकलिफ थी.
- जांच में दिल की बीमारी का पता चला. बीमारी की वजह से वे और आगे क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. हम सभी बेन के लिए दुखी हैं और उन्हें अपना पूरा समर्थन देते हैं.
- एकतरफ जहां क्रिकेट वर्ल्ड विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी कर रहा है वहीं दूसरी ओर 23 साल के युवा ने बीमारी की वजह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
- बेन का संन्यास निश्चित रुप से क्रिकेट की क्षति है.