Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20आई मैच की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 22 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भी चुना गया है। भारत के लिए विस्फोटक पारियां खेल चुके अभिषेक शर्मा इस समय वनडे टूर्नामेंट में तहलका मचा रहे हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में जमकर बवाल काट रखा है। चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए उन्होंने कुल 467 रन ठोक दिए हैं। यही कारण है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है, जिस फॉर्म में फिलहाल अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं अगर पूरी सीरीज में भी उसी तरह का फॉर्म अपनाते हैं तो इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई वह जमकर करने वाले हैं।
वनडे टूर्नामेंट में ठोक डाले 467 रन
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) फिलहाल पंजाब की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस समय भारत में खेली जा रही एकदिवसीय प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर बरस रहा है। अब तक इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.37 की दमदार औसत और 130.44 के आतिशी स्ट्राइक रेट से कुल 467 रन ठोक चुके हैं। वह अब तक इस प्रतियोगिता में 23 छक्के और 50 चौके जड़ चुके हैं। आलम यह है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की है।
अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकला शतक
इस टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पंजाब की ओर से ओपनिंग करते हुए एक शतक भी ठोक चुके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 दिसंबर 2024 को सौराष्ट्र के खिलाफ महज 96 गेंदों पर 170 की धमाकेदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 8 आसमानी सिक्स भी देखने को मिले थे।
अभिषेक शर्मा ने 177.08 के स्ट्राइक रेट से सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। इस टूर्नामेंट में अभिषेक (Abhishek Sharma) ने एक शतक के साथ-साथ तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद ही चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर दांव लगाया है।