World Cup: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) धीरे धीरे क्रिकेट में अपने पांव मजबूती से जमाते जा रहा है. यूएसे की अंडर 19 टीम ने अमेरिकी क्वालिफायर में जीत दर्ज करते हुए अंडर 19 विश्व कप 2024 में अपनी जगह बना ली है. अमेरिकी क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. अमेरिका ने क्वालिफायर्स के 6 मैचों में 5 में जीत दर्ज कर अंडर 19 विश्व कप 2024 (World Cup) में अपनी जगह पक्की की.
आसान नहीं था टीम का सफर
अंडर 19 विश्व कप (World Cup) 2024 में जगह बनाना अमेरिका के लिए इतना आसान नहीं था. अमेरिका ने अपने पहले मैच में बरमुडा को हरा दिया लेकिन दूसरे मैच में कनाडा से उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद अमेरिका ने बरमुडा को फिर से हराने के साथ ही अर्जेंटिना को दो मैचों में हराया.
जिसमें एक मैच 515 रन बनाकर 450 रन से जीत दर्ज कर अपना रन रेट भी बेहतर किया. कनाडा के साथ आखिरी मैच में बारिश ने दखल दे दी जिस वजह से मैच 22 ओवर का हो सका. कनाडा को 92 रन पर रोक अमेरिका ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया है विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली.
ऐसा करने वाली बनीं 16वीं टीम
अंडर 19 विश्व कप (World Cup) में अपनी जगह पक्की करनी वाली अमेरिका 16 वीं टीम बन गई है. पूर्व में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे पहले ही 2022 में हुए विश्व कप की रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई कर चुके हैं. इस्ट एशिया पैसिफिक से न्यूजीलैंड ने, एशिया क्वालिफायर से नेपाल ने, अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया ने और यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड ने क्वालिफाई किया है.
USA qualify for the U19 Men's Cricket World Cup 2024🏆
— ICC (@ICC) August 19, 2023
Details ⬇️https://t.co/rJ1Qmi7c6p
कहां होगा विश्व कप का आयोजन?
अंडर 19 विश्व कप (World Cup) 2024 का आयोजन श्रीलंका में होना है. अंडर 19 विश्व कप का ये 15 वां एडिशन है और ये तीसरी बार जब श्रीलंका इस इवेंट को होस्ट करने जा रहा है. श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड भी 3 बार अंडर 19 विश्व कप का आयोजन कर चुका है. इस विश्व कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन है.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले बड़ा ऐलान! इस दिन विराट कोहली खेलेंगे अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच