W,W,W,W,W..., 22 साल के गेंदबाज का कोहराम, सिर्फ 1 मैच में 9 विकेट लेकर काटा भौकाल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
22 years old bowler jayden-seales-took-9-wickets-agains south africa in-wi-vs-sa-2nd-test-match

WI vs SA: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी. पहला मैच दोनों के बीच ड्रा रहा था. जबकि दूसरे मैच में कांटे की टक्कर हुई, जिसमें मेहमान देश अफ्रीका ने बाज़ी मारते हुए मुकाबला 40 रनों से अपने नाम कर लिया. हालांकि वेस्टइंडीज़ के दो धुरंधर गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन कर दिया. पहली पारी में शमर जोसेफ ने अपना जलवा बिखेरा, जबकि दूसरी पारी में जेडन सील्स ने अफ्रीकी बल्लेबा़ज़ों का धागा खोल दिया.

WI vs SA मैच में विंडीज़ टीम के गेंदबाज़ों का कमाल

  • दूसरा मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने अपना जलवा बिखेरा.
  • उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. जोसेफ ने अपने 14 ओवर के स्पेल में केवल 33 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया.
  • इस दौरान उन्होंने 2.240 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. उनकी घातक गेंदबाज़ी के आगे प्रोटियाज टीम के बल्लेबाज़ काफी संघर्ष करते हुए भी दिखाई दिए.

दूसरी पारी में सील्स का जलवा

  • दूसरी पारी में शमर जोसेफ को एक भी सफलता नहीं मिली. लेकिन जेडन सील्स (Jayden Seales) ने कमाल कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए.
  • 22 साल के जेडन सील्स ने अपने 18.4 ओवर के स्पेल में 61 रन खर्च किए थे. इस दौरान उन्होंने 6 विकेट अपनी झोली में डाला. अपनी स्पेल के दौरान सील्स ने 3.30 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारी में गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट झटके.

WI vs SA: ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 54 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई. अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन डेन पिएडट ने बनाए.
  • उन्होंने 60 गेंद में 38 रनों की पारी खेली थी. वहीं 160 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम ने 42.4 ओवर में 144/10 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए. उन्होंने 88 गेंद में 54 रनों की पारी खेली.
  • दूसरी पारी में अफ्रीका ने वापसी करते हुए 246/10 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ टीम 222 रनों पर सिमट गई. अंत में अफ्रीका ने 40 रनों से मुकाबला जीत सीरीज़ 1-0 से अपने नाम की.

ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन

WI vs SA Jayden Seales shamar joseph