22 साल के इस बल्लेबाज ने रहाणे की टीम के नाक में किया दम, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर क्वार्टर फाइनल में ठोके 124 रन

Published - 25 Feb 2024, 09:46 AM

22-year-old-batsman-shashwat-rawat-hit-124-runs-against-mumbai-in-ranji-trophy-quarter-final-2024

Ranji Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस का मनोरंजन किया है बल्कि चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा है. क्वार्टर फाइनल में मुंबई के खिलाफ 22 साल के बड़ौदा के बल्लेबाज ने ऐसी ही बेहतरीन पारी खेली है.

Ranji Trophy: 22 साल के खिलाड़ी ने ठोका शतक

Shashwat Rawat
Shashwat Rawat

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy) का क्वार्टर फाइनल मुंबई और बड़ौदा (Mumbai vs Baroda) के बीच खेला जा रहा है. मुंबई की टीम घरेलू क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. मौजूदा टीम में भी अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे अंतराष्ट्रीय स्टार हैं. मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ बड़ौदा के 22 साल के बल्लेबाज शाश्वत रावत ने शानदार शतरकीय पारी खेली है. उन्होंने 194 गेंदों में 15 चौके जड़ते हुए 124 रन की पारी खेली.

Ranji Trophy: मुशीर ने जड़ा दोहरा शतक

Musheer Khan
Musheer Khan

मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी 2024 का ये क्वार्टर फाइनल मुकाबला जैसे युवाओं पर केंद्रित हो गया है. शाश्वत से पहले मुंबई के लिए मुशीर खान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और प्रथम श्रेणी करियर का अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. मुशीर ने 357 गेंदों में 18 चौके लगाते हुए नाबाद 203 रन बनाए थे.

Ranji Trophy: मजबूत स्थिति में बड़ौदा

Mumbai vs Baroda
Mumbai vs Baroda

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस क्वार्टर फाइनल में मुंबई के खिलाफ बड़ौदा मजबूत स्थिति में है. शाश्वत राव के शतक की बदौलत बड़ौदा ने ये रिपोर्ट लिखे जाने तक 84.1 ओवर में 4 विकेट पर 270 रन बना लिए थे. कप्तान विष्णु सोलंकी 93 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई मुशीर खान के दोहरे शतक के बावजूद 384 रन ही बना सकी थी.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

Tagged:

ajinkya rahane Ranji trophy 2024 mumbai vs baroda