विराट-मैक्सवेल नहीं RCB को चैंपियन बनाने के लिए 21 साल के भारतीय खिलाड़ी ने भरी हुंकार, 2023 में किए हैं बड़े-बड़े कारनामें

Published - 25 Dec 2023, 10:57 AM

21 year old shreyanka patil can make RCB champion for the first time in WPL 2024

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लीग क्रिकेट की बड़ी टीमों में से एक माना जाता है. इस टीम की अपनी एक लीगेसी है. आरसीबी (RCB) एक ऐसी टीम रही है जिससे क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जुड़े रहे हैं. इन नामों में विराट कोहली के अलावा क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और शेन वॉटसन प्रमुख हैं. इसके बावजूद इस टीम की सबसे बड़ी कमी ये है कि ये कभी खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन टीम के इस बार चैंपियन बनने की संभावना बढ़ गई है.

RCB को पहली बार चैंपियन बनाएंगी ये खिलाड़ी

Shreyanka Patil
Shreyanka Patil

आरसीबी IPL में तो चैंपियन नहीं ही बनी है. 2023 में शुरु हुए विमेंस प्रीमियर लीग मे भी उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. उसमें सुधार के लिए RCB अब एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी की तरफ देख रही है. इस खिलाड़ी का नाम है श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) . श्रेयांका का पिछले W

2023 में अपने खतरनाक प्रदर्शन से काटा बवाल

Shreyanka Patil
Shreyanka Patil

श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) को लेकर RCB खेमे में उत्साह इसलिए है क्योंकि इस खिलाड़ी के लिए साल 2023 बेहतरीन और यादगार रहा है. श्रेयांका एमर्जिंग एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही, WCPL का कांट्रैक्ट मिला, पहले टी 20 में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं और फिर वनडे के लिए भी उन्हें टीम में चुन लिया गया है. ये सब उनकी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हुआ. इसी वजह से आरसीबी को लगता है कि वे इस बार WPL जीत सकती हैं.

ऐसा रहा है इस युवा खिलाड़ी का करियर

Shreyanka Patil
Shreyanka Patil

21 साल की श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) एक ऑलराउंडर हैं. वे दाएं हाथ से ऑफ स्पिन करती हैं और दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करती हैं. कर्नाटका की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली श्रेयांका को WPL में RCB और WPCL में गुयाना वॉरियर्स से कॉन्ट्रैक्ट मिला है. भारत के लिए 3 टी 20 मैचों में वे 5 विकेट ले चुकी हैं. श्रेयांका WPL 2023 में बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा थी और 7 मैचों में 62 रन बनाने के अलावा 6 विकेट भी झटके थे.

ये भी पढ़ें- सिर्फ पैसों के लिए टुकड़ों में बंट गई मुंबई इंडियंस की फैमिली, इस वजह से रोहित शर्मा को कर दिया कप्तानी से बेदखल

ये भी पढ़ें- अब देश के लिए नहीं खेलना चाहता ये खूंखार खिलाड़ी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर करने की बोर्ड से लगाई गुहार, हैरत में फैंस

Tagged:

WPL 2024 Shreyanka Patil RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.