भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) विश्व के घातक ऑलराउंडर में से एक हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं. लेकिन पिछले कुछ महीनो से उनके प्रदर्शन में गिरवाट होती नज़र आ रही है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी वह फीके दिखाई दिए थे. इसी बीच अब एक 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है. इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन दिखा सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Ravindra Jadeja की टीम से छुट्टी करने आया 21 साल का यह खिलाड़ी
दरअसल, भारत ए टीम और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैच की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. 27 जनवरी से दोनों टीमों आमने-सामने हैं. इसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचा दिया. 21 वर्षीय स्पिनर मानव सुथार ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों पर कहर ढाया और शानदार गेंदबाज़ी की.
उन्होंने 29 ओवरों में 120 रन खर्च किए. 4.72की इकनॉमी से मानव सुथार ने 4 सफलताएं हासिल की. कीटों जेनिंग्स, एलेक्स लीस, जेम्स रयुस और ब्रीडों कारसे का विकेट मानव साथुर ने अपने नाम किया. हालांकि, उनकी यह गेंदबाज़ी भी टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर सकी. क्योकि इंग्लैंड लायंस ने 553 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
शानदार रहा है डोमस्टिक करियर
मानव सुथार का क्रिकेट करियर बतौर ऑलराउंडर शानदार रहा है, जिसकी वजह से उनकी तुलना भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से की जाती है. कुछ फैंस का तो यह भी कहना है कि वह आने वाले समय में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह भी ले सकते हैं. मानव सुथार के डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास में 267 रन बनाए और 46 विकेट झटकाई. 8 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 85 रन और 15 विकेट दर्ज है. टी20 के मानव सुथार ने सात मैच खेले और 23 रन बनाते हुए चार विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू