IPL 2024 के बीच क्रिकेट के मैदान से आई मातम मनाने वाली खबर, पीट-पीटकर इस शख्स को ग्राउंड पर ही उतारा मौत के घाट

Published - 12 May 2024, 11:35 AM

21-year-old-beaten-to-death-in-cricket-field-in-delhi-during-ipl-2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 धीरे धीरे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. केकेआर प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनी है. 3 स्थानों के लिए के लिए 6 टीमों के लिए कड़ी टक्कर है. वहीं मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ के नजदीक आने से आईपीएल का रोमांच बढ़ गया है और फैंस जमकर धूम धड़ाके वाली क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच एक दिल दहला देने वाली खबर आई है.

IPL 2024 के बीच घटी मनहूस घटना

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच देश की राजधानी दिल्ली में क्रिकेट के मैदान में 21 साल के एक युवा की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.
  • घटना पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर की है जहां क्रिकेट मैच के दौरान अपने भाई से हुई मारपीट को छुड़ाने गए विशाल कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
  • पुलिस के मुताबिक मारपीट के दौरान गंभीर आंतरिक चोट लगने की वजह से युवक की मौत हो गई. हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

अस्पताल में तोड़ा दम

  • पुलिस के मुताबिक विशाल का छोटा भाई कुणाल घर के पास ही क्रिकेट खेलने गया था. खेल के दौरान ही कुणाल की कुछ लड़को से बहस और फिर मारपीट हो गई. इसके बाद कुणाल ने विशाल को बुलाया.
  • अपने भाई की सहायता करने पहुँचे विशाल को आरोपियों ने फिल्ड पर ही बैट से बुरी तरह पीटा जिससे वे बेसुध हो गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पारिवारिक जानकारी

  • पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विशाल प्रताप नगर इलाके अपनी पत्नी और 1 साल के बेटे के साथ में रहता था. वह एक सौंदर्य प्रसाधन फैक्ट्री में काम करता था उसके छोटे भाई बहन पढ़ाई कर रहे हैं.
  • विशाल की मृत्यु के बाद परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है. साथ ही उसकी पत्नी और एक साल के बेटे की जिंदगी अचानक मुश्किलों से घिर गई है.

ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म या स्ट्राइक रेट नहीं बल्कि इस वजह से शुभमन गिल नहीं मिली टी20 विश्व कप में जगह, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Tagged:

IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.