6,6,6,6,6,6.... 21 चौके 14 छक्के, ईशान किशन ने रणजी गेंदबाजों को कूटा, खेली ऐतिहासिक पारी
Published - 03 Oct 2025, 04:21 PM | Updated - 03 Oct 2025, 04:23 PM

Ishan Kishan: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर ईशान किशन (Ishan Kishan) का क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेलने का अपना अलग ही अंदाज है। उन्हें न तो गेंदबाज की फिक्र होती हैं और न ही खेल के प्रारूप को लेकर ज्यादा चिंता करते हैं। वह बस गेंद को बल्ले से दूर मारने की मंशा से ही पिच पर उतरते हैं।
उनके इसी अंदाज का प्रदर्शन एक घरेलू मुकाबलों में देखने को मिला, जब उन्होंने 21 चौके और 14 छक्कों से सजी बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जो शॉट्स लगाए उसे प्रशंसकों घरेलू क्रिकेट इतिहास की सबसे विनाशकारी पारी बताया है।
Ishan Kishan ने रणजी गेंदबाजों को कूटा
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की कई धुंआधार पारियों को हमने देखा है। खासकर आईपीएल मुकाबलों में तो उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी गेंदबाजों के लिए हव्वा रही है। लेकिन इस बार हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन के मचाए गदर की।
दरअसल, साल 2016 में रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली और झारखण्ड के बीच मैच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, झारखण्ड शुरुआती झटकों (80 रन पर 4 विकेट) से लड़खड़ा रहा था, तभी बल्लेबाजी के लिए पिच पर ईशान किशन उतरे। यहां से उन्होंने जो बल्लेबाजी की उसे शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल सकेगा।
ईशान ने मैदान पर चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए 336 गेंदों का सामना करते हुए 273 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान ईशान ने 21 झन्नाटेदार चौके और 14 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस बल्लेबाजी की खासियत यह रही कि मात्र बाउंड्री से ही 35 गेंदों में 168 रन कूटे।
ईशान की ऐतिहासिक पारी
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 2016 के रणजी ट्रॉफी मैच में 273 रनों की जो ऐतिहासिक पारी खेली, यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। यह पारी उनकी शानदार बल्लेबाजी और आक्रामक शैली को दर्शाता है। इस पारी का ही कमाल था कि एक समय हार की कगार पर दिख रही झारखंड की टीम ने विपक्षी दिल्ली को ड्रा पर रोक दिया।
यह पारी झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी थी। 21 चौकों और 14 छक्कों से सजी पारी ने दिखाया कि ईसान को क्यों खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है।
लंबे समय से नहीं हैं टीम इंडिया का हिस्सा
अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल के बाद भी ईशान किशन (Ishan Kishan) इस वक्ट टीम इंडियासे बाहर चल रहे हैं। साल 2023 के बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है और भारतीय चयन समिति की भविष्य की योजनाओं में भी उनका नाम नहीं दिख रहा।
दरअसल, ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अचानक व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ब्रेक ले लिया था। हालांकि वो आईपीएल के लिए उपलब्ध रहे। उनके इस कदम की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें किनारे कर दिया। नतीजा यह हुआ कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल-अय्यर-सिराज की वापसी