2026 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, टीम इंडिया इन शहरों में खेलेगी अपने मैच
Published - 06 Nov 2025, 04:59 PM | Updated - 06 Nov 2025, 05:14 PM
साल 2026 के फरवरी महीने में टी20 विश्व कप का आगाज होना है। भारतीय टीम (Team India) इस वक्त टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी में जुटी हुई है और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही है।
साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर वेन्यू का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम (Team India) अपने मुकाबले किन मैदान पर खेलेगी इसको लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ गई है। चलिए आपको विस्तार से पूरी खबर के बारे में बताते हैं।
इन जगहों पर खेले जाएंगे टी20 विश्व कप के मुकाबले
टी20 विश्व कप 2026 शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है। फरवरी 2026 में टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा। यही वजह है कि अब विश्व कप के मुकाबले कहां खेले जाएंगे और भारत (Team India) की टीम अपने मुकाबले कहां खेलेगी इसको लेकर वेन्यू का ऐलान हो गया है।
टी20 विश्व कप 2026 के वेन्यू को लेकर बहुत जल्द आईसीसी कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर सकता है। जिसमें पूरी तरह से ऐलान हो जाएगा कि कौनसे मुकाबले कब और किस जगह पर खेले जाएंगे।
इन जगहों पर अपने मुकाबले खेलेगी Team India
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर वेन्यू को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसमें यह कहा जा रहा है कि इस बार 6 शहरों में टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले खेले जाएंगे। इन 6 शहरों में भारतीय टीम (Team India) अपने मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी मिली है कि बीसीसीआई ने मीटिंग में यह फैसला किया है कि इस बार टी20 विश्व कप के मुकाबले में 6 शहरों पर ही कराए जाएंगे।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए अगर वेन्यू की बात की जाए तो अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई इन पांच जगह को टी20 विश्व कप 2026 के वेन्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। वहीं फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
श्रीलंका के तीन वेन्यू भी हो सकते हैं शामिल
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भारत के पांच शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका के भी तीन वेन्यू पर मुकाबले खेले जा सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान की टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में ही खेलती हुई नजर आ सकती है। भारतीय टीम (Team India) भी श्रीलंका में ही पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलती हुई नजर आ सकती है। फिलहाल श्रीलंका के वह तीन वेन्यू कौन से होंगे इसको लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले इन पांच शहरों पर खेलती हुई नजर आ सकती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपना खिताब बचाने इस टी20 विश्व कप में उतरेगी।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं दिया मौका
Tagged:
team india cricket news wankhede stadium Ahamdabad T20 WC