2025 में कुछ इस तरह नजर आ सकती भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन, ऐसी नजर आएगी सलामी जोड़ी

Table of Contents
पिछले कई सालों से भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी स्थिर रहा है. नम्बर 4 और 6 के स्थान को छोड़ दें तो बाकी सभी स्थान में ज्यादा कुछ बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले है. जहां शीर्ष क्रम में रोहित, धवन और विराट कोहली लगातार टीम की रीढ़ बने हुए हैं. वहीं मध्यक्रम महेंद्र सिंह धोनी और (कुछ सालों से) केदार जाधव के इर्द गिर्द घूमता रहा है.
हालाँकि टीम के गेंदबाजी आक्रमण असंयोजित रहा है. विराट कोहली 31, रोहित 32, धवन 33, जाधव 35 और धोनी 38, आश्विन 33, जडेजा 31 साल के हो चुके हैं. इसका मतलब यह है कि 5 साल बाद ये सभी खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके होंगे या फिर अपने करियर के अंत के नजदीक होंगे. टीम इनका रिप्लेसमेंट भी तलाश चुकी होगी.
भारत के पास भविष्य के लिए प्रतिभावान बल्लेबाजों की एक पूरी फौज है. हालाँकि गेंदबाजी में अभी भी काम करना बाकी है. इसी को देखते हुए आज अपने इस विशेष लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की आज से पांच साल बाद यानि वर्ष 2025 में भारतीय टीम की बैटिंग तथा गेंदबाजी लाइन अप कैसी हो सकती है. तथा कौन से 11 खिलाड़ी टीम में फिट बैठेंगे.
ओपनर्स
1. के एल राहुल
भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम में यदि आज कोई उम्मीद और भरोसा जगाता है तो वे केएल राहुल हैं. कर्नाटक का यह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में फिट है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में तो इस खिलाड़ी के आकड़े लाजवाब हैं. ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक कहीं भी बैटिंग करा लीजिए.
केएल राहुल सब जगह से अपना 100 प्रतिशत खेल दिखा रहे हैं. अब तो हाल ही में उन्होंने ग्लव्स भी थाम लिए हैं. उनकी विकेटकीपिंग ने जहां भारत की बैटिंग मजबूत किया है. वहीँ टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का भी विकल्प खोल दिया है. मौजूदा भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज के एल राहुल अभी 28 साल के युवा हैं.
राहुल क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में टीम के साथ लगातार बने हुए हैं. राहुल का हालिया प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप रहा है. सभी जानते हैं की उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है . 2023 विश्व के बाद 38 साल के हो चुके धवन संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह के प्रबल दावेदार केएल राहुल ही होंगे और वो अपने नियमित स्थान यानी ओपनर के रूप में टीम के लिए लम्बे समय तक खेल सकते हैं.
2. प्रथ्वी शॉ
रोहित भी भारत मे होने वाले अगले विश्व कप के बाद या कुछ और सीरीज बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है. ऐसे में उनके स्थान पर यदि कोई बल्लेबाज फिट बैठता है तो वो निश्चित तौर पर पृथ्वी शॉ हैं. शॉ को हिटमैन की जगह मौका मिल सकता है. पृथ्वी भारत के लिए टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
पृथ्वी शॉ पहली बार तब चर्चा में आए थे. जब उन्होंने साल 2013 में हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए सेंट फ्रांकिस के खिलाफ 330 गेंदों में 546 रन बनाए थे. पृथ्वी ने इस पारी के दौरान 85 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे. उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा था.
शॉ ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बानगी पेश की थी. उनको भविष्य में इस स्थान पर मौका मिलना लगभग तय है.
मध्यक्रम
3. विराट कोहली
5 साल बाद भी अगर किसी खिलाड़ी का टीम में बना रहना तय माना जा सकता है तो वह विराट कोहली ही हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय तो पूरी टीम की जिम्मेदारी को लेकर चल रहे हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं तो साथ ही उनकी फिटनेस भी कमाल की है.
उनकी फिटनेस और रनों की भूख को देखते हुए उनका कम से कम अगले 7 साल खेलना तय है, ऐसे में वह अपनी नियमित बैटिंग पोजीशन नम्बर 3 को बरकरार रखने वाले हैं. ऐसा फ़िलहाल नजर आ रहा है.
4. श्रेयस अय्यर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जब से भारतीय टीम में प्रवेश किया है. तब से उन्होंने कमाल की प्रतिभा दिखायी है. इस युवा बल्लेबाज की काबिलियत पर किसी को कोई शक और सवाल नहीं है. अय्यर टीम के लिए बड़े ही उपयोगी साबित होते जा रहे हैं.
श्रेयस अय्यर फिलहाल तो टीम में अपनी जगह को और पुख्ता कर रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस हिसाब से वो खेल दिखा रहे हैं वो निश्चित तौर पर आने वाले सालों में टीम के बड़े बल्लेबाज के रूप में जाने जाएंगे. इसी कारण इस खिलाड़ी का भी वर्ष 2025 में खेलना तय मान जा रहा है.
5. रिषभ पंत
कुछ साल पहले तक भारत के पास अगले विकेटकीपर के रूप में रिषभ पंत के साथ-साथ रिद्धिमान साहा, ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे नाम थे. लेकिन पिछले एक साल में पंत ने सबको पीछे छोड़ दिया है. वह इस समय भविष्य के विकेटकीपर के रूप में एक मात्र स्थाई विकल्प के रूप में नजर आ रहे हैं.
हालाँकि के एल राहुल ने जब से ग्लव्स थामें हैं. तब से पंत टीम के दूसरे विकल्प के रूप में दिखने लगे हैं. लेकिन अगर दिग्गजों की माने तो पंत ही टीम के आगामी विकेटकीपर होंगे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके लम्बे समय तक टीम में बने रहने की पूरी संभावना है. ऋषभ पंत पिछले दो साल से लगातार टीम से जुड़े हुए हैं. पंत आने वाले कई सालों तक टीम के लिए विकेटकीपिंग की सेवाएं देंगे. ऐसा दिखायी दे रहा है.
ऑल राउंडर
6. हार्दिक पंड्या
जिस तरह का बदलाव हार्दिक पांड्या ने अपने अन्दर पिछले 1 साल में अपने अंदर लाया है. उसे देखते हुए नम्बर 7 का स्थान उनका ही होने वाला है. पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर काफी काम किया है और इसका नजारा हमें वर्ल्ड कप और आईपीएल 2019 में देखने को मिला भी. इसमें कोई शक नहीं है की वह लम्बी रेस के घोड़े साबित होने वाले हैं.
वह तीनों प्रारूपों में टीम को जो संतुलन प्रदान करते हैं. वह उनको बाकियों से अलग ला खड़ा करता है. इस विश्व कप में हमने उनकी सुधरी गेंदबाज़ी देखी. वह अब अपना कोटा पूरा करने लगे है. उनकी बल्लेबाजी मे भी हमें सयंम, तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर तकनीक और शॉट को जमीन पर रखने की कोशिश करने जैसी चीजें देखने को मिलीं. पांड्या लम्बे समय तक इस स्थान को बरकरार रखने वाले है.
7. वाशिंगटन सुन्दर
भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों ने पिछले कुछ साल में काफी जबरदस्त छाप छोड़ी है. इन युवा खिलाड़ियों में तमिलनाडू के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर भी हैं. सुन्दर ने भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. वॉशिंगटन सुंदर में भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेलने के गुण दिख रहे हैं. क्योंकि वो टीम के लिए अंत के ओवर में बहुमूल्य रन भी जुटा सकते हैं.
गेंदबाज
8. कुलदीप यादव
भारतीय टीम में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तो अब टीम में जगह को बहुत ही मजबूत कर लिया है. कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी में खूब वेरिएशन है और उसी के दम पर वो टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज है. कुलदीप यादव की गेंदबाजी में विविधता भी है और उनके पास अभी काफी समय भी है. तो ऐसे में वो कई साल तक तो खेलते दिखायी देंगे.
9. जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ साल में गेंदबाजों का स्तर अलग ही मुकाम पर पहुंच गया है. आज भारतीय टीम गेंदबाजो के दम पर किसी भी स्थिति में मैच जीतने की क्षमता रखती है. जिसमें मौजूदा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खास काम किया है. बुमराह आने वाले सालों में भी इसी तरह से खेलते दिखायी देंगे. बुमराह की मौजूदा उम्र 26 वर्ष है. जिसके कारण उनका अगले 5 साल खेलना मुश्किल नहीं है.
10. नवदीप सैनी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की बात करें तो मौजूदा दौर में एक से एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. जिनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है. इसमें आईपीएल के माध्यम से कई तेज गेंदबाजों ने जगह बनायी है, जिसमें दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भी टीम में स्थान प्राप्त कर लिया है. नवदीप सैनी अब टीम में स्थापित होते दिख रहे हैं जो आने वाले सालों में भी जरूर खेलेंगे.
11. खलील अहमद
भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी की धार पिछले कुछ साल में काफी बढ़ी है. भारत को एक से एक युवा तेज गेंदबाज मिले. जिसमें राजस्थान के युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी टीम में स्थान बनाया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील ने मौका मिलने पर बढ़िया प्रदर्शन किया है और वो आने वाले सालों में खेलते रह सकते हैं.