IPL 11: ये रिकार्ड्स रहेगे दावं पर, रैना से लेकर विराट तक सभी के पास हैं इतिहास रचने का शानदार मौका
Published - 06 Apr 2018, 12:35 PM

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां संस्करण कल यानि सात अप्रैल से शुरू हो रहा है. 27 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 60 मैच खेले जायेंगे. जिसमें न जाने कितने पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे वहीं कितने नए बनेंगे. इस सीजन दो टीमें दो साल के बनवास के बाद वापसी कर रही हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स की. दोनों टीमों पर मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने का आरोप लगा था जिस कारण इन्हें दो सालों के लिए इस लीग से बहार किया गया था.
अब जब आईपीएल का एक नया अध्याय 7 अप्रैल, 2018 से शुरू हो रहा है. तो उन रिकॉर्ड की बात भी कर लेते हैं जो इस साल बन सकते है. ऐसे रिकार्ड्स जिनसे खिलाड़ी महज चंद कदम दूर हैं.
1- आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए सुनील नारायण को 5 विकेट की जरूरत है और वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले कोलकाता नाइट राइडर के पहले गेंदबाज होंगे.
2- आईपीएल में 2000 रन पूरा करने के लिए जेपी डुमिनी को मात्र 7 रनों की आवश्यकता है. इस लक्ष्य को पाने के साथ ही वह एबी डिविलियर्स (3473) के बाद आईपीएल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन जायेंगे.
3- चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेल रहे मुरली विजय को इंडियन प्रीमियर लीग में 100 छक्के पूरे करने के लिए मात्र 11 छक्के की जरूरत है. उन्होंने अब तक 89 छक्के लगाए हैं. वहीं गौतम गंभीर को टी -20 क्रिकेट में 100 छक्कों को पूरा करने के लिए 11 छक्कों की जरूरत है.
4- महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग में 3000 रन पूरा करने के लिए और 13 रनों की दरकार है. अब तक उन्होंने
129 मैचों में 39.3 के औसत से 2987 रन बनाए हैं.
5- सुरेश रैना आईपीएल में 100 कैच लेने से महज 14 कदम दूर हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 86 कैच लपके हैं.
6- आईपीएल में 150 विकेट चटकाने से अमित मिश्रा महज 16 कदम दूर हैं. 16 विकेट लेने के साथ ही मिश्रा मलिंगा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे. बता दें, मलिंगा ने कुल 154 विकेट लिए है.
7- जेपी डुमिनी को टी-20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने के लिए 72 रन की जरूरत है.
8- राबिन उथप्पा विकेट के पीछे खड़े होकर अपने 100 शिकार पूरा करने से मात्रा 10 कदम दूर हैं. 100 डिसमिसल पूरा करने के साथ ही शतक पार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन जायेंगे. अभी इस मामले में दिनेश कार्तिक (106) व महेंद्र सिंह धोनी 102 के साथ क्रमशः पहले और दुसरे पर हैं.
9- विराट कोहली ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अब तक 149 मैच खेले हैं और आईपीएल 2018 में आरसीबी के पहले मैच में वह आईपीएल के इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे.
10- भुवनेश्वर कुमार को टी 20 क्रिकेट में 150 विकेट हासिल करने के लिए मात्र चार विकेट की दरकार है.
Tagged:
ipl records रिकॉर्ड आईपीएल 11 ipl 11