2008 या 2010, किस वर्ष क्रिकेटरों के मजबूत बैच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया पदार्पण?

Published - 14 Oct 2021, 05:31 PM

cricket virat

Cricket की दुनिया में हमेशा से ही बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों का नाम ज्यादा प्रसिद्ध हो जाता है। दरअसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए हर एक मैच जीतने का माद्दा रखते हैं। वैसे तो हर साल बहुत से क्रिकेट पदार्पण करते हैं, लेकिन कुछ ही होते हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और टीम के नाम ऊचाईयों पर ले जाते हैं।

वैसे बता दें कि भले ही वर्तमान में कितने भी प्रतिभाशाली Cricket आ गए हों, लेकिन राज तो पिछले दशक में आ चुके क्रिकेटर ही कर रहे हैं। वैसे हम बात कर रहे हैं 2008 और 2010 में आए हुए क्रिकेटरों के बारे में। आज हम उन्हीं क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे और आप बताइए कि कौन सा बैच है ज्यादा मजबूत।

2008 व 2010 में इन Cricketers ने किया है पदार्पण

1. 2008 में पदार्पण करने वाले दिग्गज

cricket

2008 का साल विश्व Cricket के सबसे शानदार सालों में रहा, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पदार्पण किया। आज क्रिकेट की दुनिया में इन्हीं क्रिकेटरों का जलवा बरकरार है। आपको बता दें कि वर्तमान किकेट में रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 23 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन व 70 शतक जड़ चुके हैं। इनके अलावा इस ही साल ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने भी अपना पहला मैच खेला था जिन्होंने अभी तक 5 हजार अंतरराष्ट्रीय रन व 13 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।

वैसे बता दें कि इस ही साल पाकिस्तान के वहाब रियाज ने भी पदार्पण किया था, इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कई बार पाक टीम को जीत दिलवाई है। अभी तक उन्होंने 154 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 237 विकेट चटकाए हैं। साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दें कि 2008 में ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर 603 विकेट झटक व 2 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। इन सभी का साथ देने के लिए इस ही साल आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी पदार्पण किया था। जिनके नाम बहुत ही तेजी से 7 हजार रन दर्ज हैं।

2. 2010 में पदार्पण करने वाले दिग्गज

steve cricket

सिर्फ दो ही साल बाद कुछ और दिग्गज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय Cricket में पदार्पण किया था। इन खिलाड़ियों में सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के बेहतरीन कप्तान व बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों के नाम क्रमशः 11 हजार रन के साथ 39 शतक और 15 हजार रन के साथ ही 37 शतक दर्ज हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी 2010 में पदार्पण किया था, उन्होंने 501 विकेट लिए हैं। साथ ही बल्ले से प्रदर्शन करते हुए 2 हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के एडम मिलने ने भी अपना Cricket करियर शुरू किया, जिन्होंने तेज गेंदबाजी के दम पर 69 विकेट झटके हैं। इन्हीं खिलाड़ियों का साथ देने के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी नाम शामिल है। धवन ने 2010 में पदार्पण करने के बाद से 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं और 24 शतक लगाए हैं।

Tagged:

क्रिकेट विराट कोहली स्टीव स्मिथ केन विलियमसन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.