Rohit Sharma: टीम इंडिया में इस समय प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ओपनर, मध्यक्रम, तेज गेंदबाजी या फिर स्पिनर के रुप में भारतीय टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं. इसके बावजूद कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका चयन टीम में तो कर लिया जाता है लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलती. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ एक ऐसे ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी की प्रतिभा के साथ अन्याय कर रहे हैं.
इस खिलाड़ी की प्रतिभा के साथ अन्याय
IPL में लगातार दो साल मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद 20 साल के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिला था उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 5 मैचों में उन्होंने 39, 51, 49, 7, 27 की पारियां खेली. इसके बाद उनका चयन आयरलैंड दौरे के लिए हुआ. जहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और 2 मैचों में वे 0 और 1 रन बना सके. इसके बावजूद उनका चयन एशिया कप के लिए किया गया.
चयन हुआ लेकिन नहीं दिया मौका
तिलक वर्मा पर भरोसा जताते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने उनका चयन बिना एकदिवसीय मैचों के अनुभव के वनडे फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के लिए करवाया. अब तक हुए 4 मैचों में किसी भी मैच में उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है. इसी बीच विश्व कप के लिए चुनी गई टीम से उनका नाम हटा दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ का ये व्यवहार इस खिलाड़ी के आत्मविश्वास के गिराने वाला है और इससे उनका करियर प्रभावित हो सकता है.
ऐसा रहा है IPL में प्रदर्शन
तिलक वर्मा पिछले 2 साल में IPL में मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़े भरोसेमंद बल्लेबाज के रुप में उभरे हैं. इस खिलाड़ी ने IPL 2022 में 14 मैचों में 397 तो IPL 2023 में सिर्फ 11 मैचों में 343 रन बनाकर अपना दम दिखाया था. इसी प्रदर्शन के दमपर उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी.