T20 WORLD CUP: आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले सकती हैं 20 टीमें, बनेगा नया इतिहास

author-image
पाकस
New Update
t20 world cup

भारत में कोरोना वायरस के कारण आईपीएल (IPL) के निरस्त होने के बाद अब सभी को अक्टूबर में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) का बेसब्री से इंतज़ार है. भारतीय टीम हमेशा की तरह इस बार भी ख़िताब की प्रबल दावेदार के रूप में ही टूर्नामेंट में उतरेगी. आपको बताना चाहेंगे कि टी20 विश्व कप का पहला संस्करण भारतीय टीम ने ही अपने नाम किया था. वैसे खबरें आ रही हैं कि इस टूर्नामेंट में कुल प्रतिभागी टीमों की संख्या बढ़ सकती है. इससे ख़िताब के लिए प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ जाएगी.

20 टीमें ले सकती हैं हिस्सा

brendan taylor

इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 Cricket World Cup में भारत सहित कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ऐसी योजना बना रही है कि 2024 में होने वाले अगले टी20 विश्व कप में प्रतिस्पर्धी टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 कर दी जाएगी. इससे पहले महिला क्रिकेट टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ने पर विचार किया ही जा चुका है. अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के महाकुम्भ में रोमांच के साथ ही खिताब जीतने की भी दावेदारी बढ़ जाएगी.

क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने का है उद्देश्य

cricket

2024 में होने वाले टी20 Cricket World Cup में 16 से बढ़ाकर 20 टीमें करने के पीछे आईसीसी का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाना है. अभी बहुत कम ही देश क्रिकेट खेलते हैं. अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद चाहता है कि यह संख्या बढ़ाई जाए.

परिषद यह भी चाहता ही कि दुनिया के जिन हिस्सों में क्रिकेट की लोकप्रियता कम है वहां भी इसे पहुंचाया जाए. वैसे इस साल होने वाले स्संस्करण में तो 16 ही टीमें प्रतिभाग करेंगी. इस साल टी20 विश्व कप को भारत में आयोजित किया जाना था. लेकिन, अभी इस पर संशय ही बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे यूएई में करवाने पर विचार किया जा रहा है.

पहले विश्व कप में थी सिर्फ 12 टीमें

dhoni cricket

आपको बताने चाहेंगे कि आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. जिसके निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. 2007 में खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने ही हिस्सा लिया था. उसके बाद 2012 में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार भी हुआ. फिर 2014 के टी20 Cricket World Cup में संख्या को 16 कर दिया गया. अब फिर से टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप