4,4,4,6: उमरान मलिक की 152kph की स्पीड भी हुई फेल,फिफ्टी लगाकर KL Rahul ने दिया आलोचकों को करार जवाब

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
4,4,4,6: उमरान मलिक की 152kph की स्पीड भी हुई फेल,फिफ्टी लगाकर KL Rahul ने दिया आलोचकों को करार जवाब

Umran Malik: सोमवार को खेले जा रहे लखनऊ सुपर जयान्ट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला बड़ा ही रोमांचक नजर आ रहा है। जहां लखनऊ की शुरुआत बेकार रही, वहीं हैदराबाद की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लखनऊ के सलामई बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। वहीं टीम के कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर 169 पहुंचाया। स मैच में केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) के ओवर में जमकर रन लूटे थे।

Umran Malik हुए केएल राहुल और दीपक हुड्डा के सामने फेल

umran malik

पिछले दो मुकाबले से लखनऊ सुपर जयान्ट्स के कप्तान केएल राहुल का बल शांत रहा था। जिसकी वजह से वह फैंस और ट्रोलर्स का निशाना बने हुए थे। लेकिन आज हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल 68 रन बनाए। इनके अलावा दीपक हुड्डा नए भी 51 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पर पहुंचाया। दरअसल, हैदराबाद ने पावरप्ले के दौरान ही 32 रन पर लखनऊ की तीन विकेट लूट ली थी।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1511027084595892226

जिसके बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के कंधों पर थी, जिसे इन दोनों ही बैटिंग डिपार्ट्मन्ट को बखूबी संभाला। लखनऊ की पारी को संभालने के बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को स्पीड देने का मन बना लिया, जिसके लिए उन्होंने हैदराबाद के युवा और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को निशाने पर लिया और उनके ओवर में अपनी ही गेंदबाजी की गति का फायदा उठाया। दोनों ने मिलकर पूरे 20 रन लुटाए।

Umran Malikकी 152kph की स्पीड भी हुई फेल

publive-image

10वें ओवर के दौरान उमरान मालिक लगातार 150kph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी इस स्पीड से आ रही गेंद का केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने बखूबी फायदा उठाया। उमरान के इस फुर्तीले ओवर में केएल राहुल ने दो चौके जड़े, जबकि दीपक हुड्डा ने एक चौका और एक छक्का लगाया। उमरान के इस ओवर ने लखनऊ की टीम को फिर से पटरी पर ला दिया, क्योंकि युवा गेंदबाज ने अपने इस ओवर में पूरे 20 रन खर्च कर दिए थे।

जहां  केएल राहुल ने लखनऊ की टीम के लिए 68 रनों की पारी खेली, वहीं दीपक हुड्डा ने 51 रन बनाए। इस मैच में उमरान मलिक ने 3 ओवरों में 13 की इकॉनामी से 39 रन लुटाए। सनराइजर्स की टीम को जीत के लिए 170 रनों की जरुरत है। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 14.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं।

IPL 2022 Umran malik kl rahul deepak hooda