W,W,W,W,W.... 20 ओवर सिर्फ 30 रन! टी20 में इस देश ने चली कछुआ चाल, टी20 क्रिकेट का सबसे स्लो रिकॉर्ड बना

Published - 05 Nov 2025, 09:14 AM | Updated - 05 Nov 2025, 09:16 AM

T20

टी20 (T20) क्रिकेट में हर एक गेंद का रोमांच बेहद अहम होता है। क्योंकि इस छोटे प्रारूप में एक-एक गेंद महत्वपूर्ण होती है, और एक-एक गेंद पर मैच का नतीजा जीत और हार का निर्णय करता है। लेकिन टी20 क्रिकेट में एक टीम सिर्फ 30 रनों पर ऑल आउट हो गई है।

टी20 (T20) क्रिकेट में रवांडा की टीम ने माली की महिला टीम को 30 रनों पर समेट दिया है। आखिर यह मुकाबला कब और कहां खेला गया चलिए आपको विस्तार से पूरे मैच के बारे में बताते हैं।

T20 क्रिकेट मैच टीम ने 20 ओवर खेलकर बनाए सिर्फ 30 रन

T20 क्रिकेट में हम अक्सर बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए देखते हैं, लेकिन जिस मुकाबले कि हम बात कर रहे हैं उस मुकाबले में एक टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करती है लेकिन सिर्फ 30 रन ही बना पाती है। यह कोई और टीम नहीं बल्कि माली की महिला टीम है जो रवांडा के खिलाफ मुकाबले में 20 ओवर में सिर्फ 30 रन ही बना सकी।

इस टी20 (T20) मुकाबले में रवांडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। जवाब में माली की टीम सिर्फ 30 रन पूरे 20 ओवर खेलकर बना सकी और उनके 9 विकेट गिरे।

T20

यह भी पढ़ें : जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ ऐसी, गिल(कप्तान), पंत, केएल, जडेजा.....

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

दरअसल,हम जिस टी20 (T20) मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 21 जून 2019 को रवांडा और माली की महिला टीम के बीच वूमेंस टी20 टूर्नामेंट में खेला गया था। इस मुकाबले में रवांडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे।

जिसमें मैरी बिमेन ने 81 गेंद में 13 चौकों की बदौलत 114 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा डायने दुसाबेमुन्गु ने 30 गेंद में 33 और कैथरीन उवामाहोरो ने 35 गेंद में 44 रनों की पारी खेली। इस तरह से माली की महिला टीम के सामने 247 रनों का लक्ष्य रवांडा की टीम ने रखा।

रनचेज में सिर्फ 30 रन ही बना सकी माली की टीम

रवांडा की टीम के द्वारा दिए गए 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी माली की टीम टी20( T20) पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 30 रन ही बना सकी। टीम के चार विकेट सिर्फ 12 रनों के भीतर गिर गए थे और इससे टीम पूरे मैच के दौरान उबर नहीं सकी।

माली महिला टीम की ओर से सर्वाधिक 9 रन मरियम सामाके ने बनाये जिन्होंने 24 गेंद का सामना किया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी बड़ी नहीं खेल सका। टीम का एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा जो दहाई के अंक तक पहुंचा हो। रवांडा की टीम की ओर से डायने दुसाबेमुन्गु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दो मेडेन ओवर फेंकते हुए चार रन देकर चार विकेट हासिल किये। इसके अलावा इन्गाबिरे ने तीन रन देकर तीन सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W… मात्र 62 रन पर OUT हुई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टी20I में हुई नतमस्तक

Tagged:

cricket news T20 Cricket Rwanda Women

रवांडा और माली की टीम के बीच यह मुकाबला 21 जून 2019 को खेला गया था।

रवांडा की टीम ने इस मुकाबले में 246 बनाए थे।