IPL Archieve: 4 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल में तीन या उसके ज्यादा सीजन में झटके 20 से ज्यादा विकेट

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: आईपीएल को स्थगित करने की कोरोना ही है वजह या है कोई और कारण, समझिये पूरा खेल

दुनिया की सबसे रोमांचक और महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल रहा है. लंबे-लंबे छक्के और गेंद को सीमारेखा के पार भेजने के कारण बल्लेबाज हमेशा ही हावी रहते हैं. ऐसे में गेंदबाजों जे लिए ज्यादा कुछ रह नहीं जाता है. लेकिन, वो विश्वस्तरीय गेंदबाज ही नहीं है जो बल्लेबाज पर लगाम ना लगा सके. जी हां इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार ऐसा हुआ है कि गेंदबाजों ने शुरू से ही मैच में पकड़ बना कर किसी टीम को सस्ते में समेत दिया हो. इसी प्रदर्शन को देखते हुए आज हम बात करेंगे ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने आईपीएल के एक से ज्यादा सीजन में 20 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.

इन चार IPL गेंदबाजों ने किया है यह कारनामा

4. सुनील नरेन (Sunil Narine, 3 बार)

Sunil Narine, 3 ब IPL

दो बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब जीत चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स के मुख्य गेंदबाज सुनील नरेन ने अपनी घूमती गेंदों से सालों से बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है. 2012 में आईपीएल पदार्पण करने वाले सुनील ने पहले तो सिर्फ गेंद से ही कहर ढाया था.

लेकिन, जब से केकेआर ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी सौंपी है, तब से उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को भी पानी पिला दिया है. मतलब अब वो पूरे आलराउंडर बन चुके हैं. आपको बता दें कि बल्लेबाजी का उन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. जी हां सुनील नरेन ने अपने पदार्पण साल को मिलाकर कुल तीन (2012 में 24,  2013 में 22 और 2014 में 21) विकेट लिए हैं.

3. यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal, 3 बार)

Yuzvendr

पहले मुंबई इंडियंस और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल (IPL) में कुल 125 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी से कई बार टीमों को खुल कर खेलने का मौका ही नहीं दिया है. जी हां हम आपको एक और मजेदार बात बताना चाहेंगे कि यजुवेंद्र चहल ने आईपीएल में लेग स्पिन गेंदबाजी के दम पर तीन सीजन में 20 से ज्यादा विकेट झटके हैं. चहल ने 2015, 2016 और 2020 के सीजन में यह कारनामा किया है.

2. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar, 3 बार)

Bhuvneshwar Kumar,

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तेज गेंदबाजी के दम पर टीम ने कई मैच जीते हैं. यही नहीं भुवी की गेंदबाजी भी एक कारण थी कि हैदराबाद 2016 में ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब हो सकी थी. 126 मैचों में 139 विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार ने IPL के तीन सीजन में 20 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. जी हां पहले उन्होंने 2014 में 20 विकेट लिए और फिर 2016 में 23 विकेट झटक लिये. इसके बाद 2017 में भी अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर टीम के लिए 26 विकेट झटक लिए.

1. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga, 4 बार)

Lasith Malinga

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की धुरी और IPL के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी कर पाना किसी भी गेंदबाज के बस की बात नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मलिंगा को आईपीएल से विदा हुए दो साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके सिर्फ 122 मैचों में उनके द्वारा लिए गए 170 विकेटों के कोई आसपास भी नहीं पहुंच सका है.

सिर्फ यही नहीं लसिथ मलिंगा आईपीएल के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने चार सीजन में 20 से ज्यादा विकेट झटके हैं. सबसे पहले 2011 में 28, फिर 2012 में 22, इसके बाद 2013 में 20 और सबसे अंत में 2015 में मलिंगा ने 24 विकेट अपने नाम किए थे. अगर कहा जाए कि मुंबई इंडियंस को खिताब का दावेदार बनाने में मलिंगा मुख्य कारण हैं तो गलत नहीं होगा.

भुवनेश्वर कुमार यजुवेंद्र चहल सुनील नरेन लसिथ मलिंगा आईपीएल रिकॉर्ड