एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए 20 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जायसवाल, सुंदर, पराग, हर्षित, रिंकू.....
Published - 26 Sep 2025, 02:54 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने निर्णायक चरण में पहुँच चुका है और अब सबकी निगाहें 28 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। इस खिताबी जंग में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब फाइनल में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। अब तक भारत ने यह खिताब 8 बार और पाकिस्तान ने 2 बार जीता है। ऐसे में इस बार की टक्कर बेहद रोमांचक होने वाली है क्योंकि दोनों ही टीमें एशिया की सरताज बनने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
फाइनल से ठीक पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सूची में कुल 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्हें निर्णायक मुकाबले में अवसर मिल सकता है। आइए नज़र डालते हैं कि इस अहम मैच से पहले किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।
Asia Cup 2025: 28 सितम्बर को फाइनल में आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी, वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब भारत का सुपर-4 में आखिरी मुकाबला 26 सितंबर, शुक्रवार को श्रीलंका से होगा जो एक औपचारिक मैच होगा।
वही दूसरी और पाकिस्तान ने कल रात को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मुक़ाबले में 11 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान की नज़र फाइनल में भारत के खिलाफ पिछली दो हार का बदला लेने पर होगी।
फाइनल में कप्तान सूर्य समेत जायसवाल, सुंदर, पराग, हर्षित, रिंकू को मिली जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत इन पांच खिलाड़ियों को चुना हैं। जिसमे सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ,मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज़ रियान पराग , निचले क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह , युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सूंदर और तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया हैं।
इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और रिंकू सिंह को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हैं। वहीं, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ एकमात्र मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमे वह अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। अब फाइनल मैचों में भारतीय टीम सेम स्क्वाड के साथ फाइनल में उतरेगी।
Asia Cup 2025: शुभमन गिल निभाएंगे उपकप्तान की भूमिका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जब भारतीय स्क्वाड का ऐलान हुआ था, तभी शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। फाइनल मैच में भी गिल इसी भूमिका में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नज़र आएंगे।
गिल के साथ-साथ टीम में कई अहम खिलाड़ी मौजूद हैं जिनमें तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन और अक्षर पटेल जैसे नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को उनकी बेहतरीन फॉर्म और निरंतर प्रदर्शन के आधार पर स्क्वाड में बरकरार रखा गया है।
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के शुरुआती दो मुकाबलों में इन्हीं खिलाड़ियों ने भारत को जीत की राह दिखाई थी। उनके दमदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का भरोसा और भी मजबूत किया है। यही कारण है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर फाइनल जैसे बड़े मैच में भी इन खिलाड़ियों पर ही दांव लगाने के पक्ष में नज़र आ सकते हैं।
Asia Cup 2025: टीम इंडिया की जीत और पाकिस्तान की चुनौती
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने अंतिम चरण पर है और भारतीय टीम खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच चुकी है। 28 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह टूर्नामेंट दोनों टीमों के लिए तीसरी बार आमने-सामने आने का अवसर है।
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के सभी मुकाबलों में अपराजित रहते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है। हालांकि, सुपर-4 में आज उनका अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ एक औपचारिक मुकाबला होगा, क्योंकि श्रीलंकाई टीम पहले ही फाइनल दौड़ से बाहर हो चुकी है।
पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ओमान और मेज़बान यूएई के खिलाफ जीत हासिल कर सुपर-4 में प्रवेश किया। सुपर-4 में भारत से फिर हार के बाद उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया।
Asia Cup 2025: भारत अपने नौवें और पाकिस्तान अपने तीसरे खिताब से बस एक कदम दूर
भारतीय टीम इस बार अपना नौवां एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले भारत ने साल 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, पाकिस्तान अब तक केवल दो बार (2000 और 2012) ट्रॉफी जीत सका है और इस बार अपना तीसरा खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा।
भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन भी है, और ऐसे में 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
Asia Cup 2025 फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और यशस्वी जायसवाल।
ये भी पढ़े : करूण नायर ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने के बाद निकाली भड़ास, चयनकर्ताओं को सुनाई खूब खरी-खोटी