SRH के लिए आई गुड न्यूज, जिस पर काव्या मारन ने लुटाए 20 करोड़ से ज्यादा, उसने गेंद से तबाही मचाकर झटके 5 विकेट

Published - 28 Dec 2023, 07:29 AM

20 crore SRH player Pat Cummins took 5 wickets against Pakistan

SRH: आईपीएल की नीलामी का जब भी आयोजन होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन काफी चर्चा में आ जाती है. इसकी वजह उनकी किसी न किसी खिलाड़ी पर इतने पैसे खर्च कर देना है जो लीग के दौरान उनकी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरता और बाद में उसे रिलीज करना पड़ता है. IPL 2023 में एसआरएच की हैरी ब्रुक वाली घाटे का सौदा साबित हुई थी. लेकिन ऐसा लगता है कि IPL 2024 की डील काव्या के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है.

SRH ने लुटाए थे 20 करोड़ से ज्यादा

Kaviya Maran
Kaviya Maran

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में अपनी आदत के मुताबिक काव्या मारन (Kaviya Maran) ने सबको चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और गेंदबाजी ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.50 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था. टी 20 क्रिकेट में पैट कमिंस का उतना बड़ा नाम नहीं है इसलिए काव्या मारन की इस डील पर भी सवाल उठे थे लेकिन कमिंस ने कुछ ऐसा किया है जिससे एसआरएच (SRH) मैनेजमेंट खुश हो सकता है.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बने काल

Pat Cummins
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 318 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 264 रन पर समेट दिया. इसके पीछे कमिंस (Pat Cummins) का बड़ा योगदान है. कमिंस ने 20 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन को देख एसआरएच (SRH) निश्चित रुप से रोमांचित होगी.

बन सकते हैं कप्तान

Pat Cummins
Pat Cummins

एसआरएच (SRH) ने जब 20.50 करोड़ में पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपने साथ जोड़ा तो उसी समय से ये बात चर्चा में है कि वे IPL 2024 में टीम के कप्तान हो सकते हैं. बतौर कप्तान कमिंस का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 2023 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियन शिप और वनडे विश्व कप जीता चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें एसआरएच अपना नया कप्तान बना सकती है. बता दें कि मौजूदा कप्तान एडन मार्कराम के नेतृत्व में एसआरएस पीछले सीजन 10 वें स्थान पर रही थी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरे डेविड वॉर्नर ने फैंस को दिया झटका, अचानक लिया संन्यास, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट

ये भी पढ़ें- लड़की के चक्कर में बर्बाद हो गया भारत का ये खूंखार बल्लेबाज, एक झटके में रोहित-शुभमन को तबाह करने का रखता है दम

Tagged:

IPL 2024 pat cummins SRH Sunrisers Hyderabad Kaviya Maran