U19 से आए 2 युवा खिलाड़ी, अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका, अफगानिस्तान T20I सीरीज में खेलेंगे टीम इंडिया के ये 16 खिलाड़ी

Published - 10 Sep 2025, 05:19 PM | Updated - 10 Sep 2025, 05:23 PM

Afghanistan T20I Series

Afghanistan T20I Series: भारत-अफगानिस्तान के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। आखिरी बार टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जनवरी 2024 में खेली थी, जो कि भारत में ही खेली गई थी। लेकिन अब अफगानिस्तान बनाम भारत के बीच एक बार फिर टी20 सीरीज (Afghanistan T20I Series) खेली जानी है, जबकि खास बात यह है कि इस सीरीज की मेजबानी भारत नहीं बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम करती नजर आएगी।

वहीं, इस टी20 सीरीज (Afghanistan T20I Series) में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर अर्जुन तेंदुलकर समते अंडर 19 टीम से आए दो युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अभी भी टीम इंडिया में जगह बनाने की तलाश कर रहे हैं। अर्जुन ने साल 2022 में गोवा के लिए प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था, जबकि इससे पहले साल 2021 में उन्हें मुंबई के लिए टी20 में पदार्पण का मौका दिया गया था, लेकिन, इसके बाद उन्होंने अगले साल गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।

अर्जुन आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 बल्लेबाजों को चलता किया है। जबकि 17 फर्स्ट क्लास मैचों की 28 पारियों में उन्होंने 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

वहीं, 18 लिस्ट ए मैचों में वह 25 विकेट और 24 टी20 मैचों में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं। अर्जुन बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जबकि इसी हाथ से वह बल्लेबाजी भी करते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टीम में 25 वर्षींय अर्जुन तेंदुलकर को एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

U19 के 2 युवा खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर के अलावा अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और 14 साल के युवा प्रारंभिक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी अफगानिस्तान के खिलाफ पदार्पण का मौका मिल सकता है। आयुष अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान हैं और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं।

इस साल उन्होंने आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था, और अपने बल्ले से कई उपयोगी पारियां खेली थीं। अब उन्हें इंटरनेशनल मंच पर डेब्यू का मौका मिल सकता है। आयुष के अलावा 14 साल के युवा धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी कम उम्र में बड़े मंच पर बीसीसीआई मौका दे सकती है।

वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था। इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोक दिया था, और वह इस लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। अब उनकी प्रतिभा को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20I Series) में उन्हें खिलाया जा सकता है।

अफगानिस्तान से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया DONE, एक भी सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं, जायसवाल कप्तान

अफगानिस्तान का दौरा करेगा भारत?

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज (Afghanistan T20I Series) अफगानिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। हालांकि, उम्मीद है कि यह सीरीज (Afghanistan T20I Series) अफगानिस्तान में नहीं बल्कि संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा सकती है।

यह सीरीज अगले साल सितंबर 2026 में खेली जाएगी, जिसमें फिलहाल एक साल का समय बचा हुआ है, लेकिन इस एक साल के दौरान टीम इंडिया कई युवा खिलाड़ियों की तलाश कर सकती है, जिन्हें इस सीरीज (Afghanistan T20I Series) में मौका मिल सकता है।

Afghanistan T20I Series में टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), नमन धीर, तनुष कोटियान, अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, पहले मैच में हांगकांग को पीटकर बड़ी टीमों के लिए खड़ी की मुसीबत

Tagged:

team india Arjun Tendulkar cricket news Ayush Mhatre India vs Afghanistan Afghanistan T20I series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अगली T20 सीरीज सितंबर 2026 में खेली जाएगी।

इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान करेगा।

संभावना है कि यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा सकती है।

हां, अंडर-19 टीम के दो युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है।

हां, रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन तेंदुलकर को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।