IPL 2024: आईपीएल के 17वें संस्करण का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजियां अपनी टीमों की भरपाई भी कर रही है. 17वें संस्करण से पहले आईपीएल 2024 (IPL 2024)ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया गया था, जिसमें फ्रेंचाइजियों नें कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. हालांकि अब आगामी सीज़न से पहले आरसीबी और गुजराट जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के 2 सबसे अहम खिलाड़ी चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं. हालांकि इनकी जगह पर बोर्ड ने दो नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है.
IPL 2024 से पहले टीम को बड़ा झटका
दरअसल वुमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन 23 फरवरी से हो रहा है. लेकिन आगाज होने से पहले डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी काशवी गौतम चोट के कारण बाहर हो चुकी है. गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये मे अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं दूसरी ओर आरसीबी की कनिका अहुजा ने भी सीज़न शुरु होने से पहले टीम का साथ छोड़ दिया है. वे भी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बनेंगी.
इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम की जगह पर मुंबई के लिए अपना घरेलू मैच खेलने वाली सयाली सथगरे को खेमे का हिस्सा बनाया है. सयाली घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन उन्हें ऑक्शन में कोई खीरदार नहीं मिल सका था. वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने कनिका अहुजा की जगह श्रद्धा पोखरकर को टीम में शामिल किया है. पोखरकर महाराष्ट्र से अपना घरेलू टूर्नामेंट खेलती है. उन्हें आरसीबी ने 10 लाख रुपये खर्च कर टीम का हिस्सा बना लिया है.
🚨 NEWS 🚨@Giant_Cricket and @RCBTweets name Sayali Sathgare and Shraddha Pokarkar as replacements.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 19, 2024
Read more 🔽 #TATAWPLhttps://t.co/KSdGlkKvwB pic.twitter.com/GKM8rtVqTy
कैसा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन?
ऑलारउंडर सयाली सथगरे की बात करें तो उन्होंने सीनियर महिला वनडे कप में तमिलनाडु के खिलाफ 29 रन बनाए थे.जो उनका सर्वाधिक स्कोर है. इसके अलावा उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 7 विकेट अपने नाम कर सुर्खियां बिखेरी थी. वहीं श्रद्धा पोरखर की बात करें तो उन्होंने केरल, त्रिपुरा के खिलाफ 2-2 विकेट अपने नाम किया था, जबकि इंडिया D के लिए खेलते हुए उन्होने इंडिया C के खिलाफ भी 2 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें: IPL के ऑलटाइम फेवरेट टीम का हुआ ऐलान, एमएस धोनी बने कप्तान, तो रोहित जैसे होनहार दिग्गजों को नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी नशे के हैं आदी, शराब के बगैर नहीं रह सकते जिंदा