भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेने वाले हैं 2 सीनियर खिलाड़ी, बोर्ड ने दे दी चेतावनी
Published - 01 Aug 2025, 04:47 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:37 PM

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा है. करूण नायर को 8 साल बाद टेस्ट प्रारूप में वापसी करना का मौका मिला, लेकिन वो अपने खराब प्रदर्शन के चलते दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाएंगे.
नायर के खराब प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास की मांग ने तूल पकड़ लिया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि क्रिकेट बोर्ड ने 2 सीनियर खिलाड़ियों को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है. उन्हें भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के बाद अब किसी भी हाल में मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में ये 2 खिलाड़ी सीरीज खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
IND vs ENG सीरीज के बीच इन 2 प्लेयर्स को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरी टेस्ट मैच लंदन ओवल में खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बड़ा झटका लगा है.
इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को इंग्लैंड दौरे के बाद भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 से भी बाहर कर दिया है. दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन का स्क्वाड सामने आ चुका है. घरेलू टीम मुंबई से शार्दुल ठाकुर को कप्तान नियुक्त किया गया है तो वहीं सीनियर बल्लेबाज पुजारा-रहाणे को नजर अंदाज किया गया.
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का करियर खत्म !
जिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने रैड बॉल क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं, लेकिन, पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर दिए हैं. विराट-रोहित के संन्यास लेने के बाद माना जा रहा है भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है.
मगर, अजीत अगरकर ने रहाणे-पुजारा को कमबैक का मौका नहीं दिया और युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला. बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 में टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज में भी इन दोनों को मौका न देकर सेलेक्टर्स ने ये स्पष्ट कर दिया कि उन्हें फ्यूचर में भी टेस्ट में नहीं देखा जा रहा है।
वहीं अब BCCI के टूर्नामेंट में भी जगह बनाना दोनों खिलाड़ियों के मिल का पत्थर साबित हो रहा है. ऐस में भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके 37 वर्षीय पुजारा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्हें इस समय कॉमेंट्री में अपनी दूसरी पारी का आगाज कर रहे हैं तो भारत के लिए 87 टेस्ट खेल चुके 37 वर्षीय अंजिक्य रहाणे अपने यूट्यूब चैनल पर फोकस कर रहे हैं. दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के समाप्त होने केे ये दोनों प्लेयर्स संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
दलीप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल (Duleep Trophy 2025 Schedule)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी जबकि फाइनल मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 6 जोन की टीमें हिस्सा लेंगी. यह सभी मुकाबले इंटर जोनल फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
दिलचस्प बात तो यह है कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हो रहे ओवल टेस्ट से बाहर किये गए शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन की कप्तानी सौंप दी गई है। यह उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी होगी।
मैच | तारीख | वेन्यू |
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 1 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 2 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
फाइनल | 11 सितंबर - 14 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए West Zone का स्क्वाड
वेस्ट जोन : शार्दुल ठाकुर (कप्तान) (मुंबई), यशस्वी जयसवाल (मुंबई), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुष कोटियन (मुंबई), तुषार देशपांडे (मुंबई), धमेनसिंह जडेजा, सौरभ नवाले (महाराष्ट्र), हार्विक देसाई (विकेटकीपर), आर्या देसाई (गुजरात), जयमीत पटेल (गुजरात), अर्जन नागवासवाला (गुजरात)।
यह भी पढ़े: ओवल टेस्ट के बीच बोर्ड ने किया नए कप्तान का ऐलान, RCB के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर