इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, तो CSK के इन 2 खिलाड़ियों ने मिलाया इंग्लिश टीम से हाथ

Published - 06 Jul 2025, 12:01 PM | Updated - 06 Jul 2025, 12:04 PM

England 3

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारतीय टीम इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 20 जून से शुरू हुई इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब दोनों टीमें एजबेस्टन में दूसरे मैच के लिए आमने-सामने है। 2 जुलाई से जारी इस भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी प्रभावशाली नजर आए हैं।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। पहले मैच के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टीम ने शानदार वापसी की है। लेकिन इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे (England vs India) के लिए टीम में जगह पाने में असफल रहे, जिसके बाद इन्होंने इंग्लिश टीम (England Team) के लिए खेलने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं सीएसके के ये दो खिलाड़ी….

England दौरे से बाहर होने के बाद CSK के इन 2 खिलाड़ियों ने विदेशी टीम से मिलाया हाथ

ऋतुराज गायकवाड

28 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री के लिए खटखटा रहे हैं। लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की मौजूदगी की वजह से उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे से भी बाहर कर दिया गया।

ऐसे में अब उन्होंने इंग्लैंड (England) में जारी काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन की यॉर्कशायर टीम के लिए खेलने का फैसला किया है। वह जुलाई में स्कारबोरो में सरे के खिलाफ टीम से जुड़ेंगे। अंत तक वह 'व्हाइट रोज' टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा उन्हें वनडे-कप के लिए भी साइन किया गया है। यह उनके लिए लाल गेंद के क्रिकेट में सुधार करने का एक शानदार अवसर है। इंग्लैंड की ड्यूक गेंद, बादल भरे हालात और हरी पिचें किसी भी बल्लेबाज के लिए एक गंभीर चुनौती पेश करती हैं। ऐसे में उनके पास इनसे उभरने का अच्छा मौका होगा।

ऋतुराज गायकवाड ने इस टीम के साथ अनुबंध करार करने के बाद कहा था कि, “मैं इंग्लैंड के बाकी घरेलू सीजन के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. यहां क्रिकेट का अनुभव हासिल करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है. इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है. मैं जानता हूं कि सीजन के अहम पड़ाव पर मेरा प्रदर्शन कितना महत्वपूर्ण है. काउंटी चैंपियनशिप में हमारे कुछ अहम मैच हैं।”

खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) भारतीय टीम के लिए कुछ टी20 और वनडे मैच खेले हैं, लेकिन फॉर्म में निरंतरता की कमी के कारण वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 4.8 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस खिलाड़ी को इंग्लैंड (England) दौरे से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अब उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम एक्सेस से हाथ मिला लिया है।

यह उनके लिए अपनी गेंदबाजी को निखारने का एक बेहतरीन मौका है, खासकर स्विंग और सीम गेंदबाजी को। 29 जून से 2 जुलाई तक उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ अपना काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का अपना पहला मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 26 ओवर डालते हुए 4.76 की इकॉनमी से एक विकेट झटकी।

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Ind vs Eng County Championship Khaleel Ahmed England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर