IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ में शामिल होंगे ये 2 बूढ़े भारतीय शेर, विदेश धरती पर मचा रहे धमाल, मौका देने को राजी अगरकर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara may get a chance in IND vs BAN Test series

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज़ में कई नए खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है. उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में उन सीनीयर खिलाड़ियों को भी बैक किया जाएगा, जो इन दिनों अपने प्रदर्शन से कमाल कर रहे हैं. ऐसे में भारत के 2 बूढ़े खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में नज़र सकते हैं. इन 2 खिलाड़ियों ने भारत के लिए खूब रन भी बनाए हैं.

IND vs BAN टेस्ट सीरीज़ में होगी वापसी!

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज़ में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. दोनों खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रहे घरेलू टूर्नामेंट में भी भाग ले रहे हैं.
  • रहाणे ने आखिरी मुकाबला भारत के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. जबकि पुजारा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
  • लेकिन इन खिलाड़ियों नें इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पुजारा और रहाणे की वापसी करा सकते हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • पुजारा ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप राउंड 1 में ससेक्स की ओर से खेलते हुए कमाल कर दिया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले गए 6 मैच में 501 रन बनाए हैं.
  • साथ ही मिडिलसेक्स के खिलाफ 129 रनों की पारी और डर्बीशायर के खिलाफ 113 रन बनाए हैं. वहीं रहाणे ने हाल ही में इंग्लैंड में खेले जा रहे लिस्ट A क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया.
  • उन्होंने अपने आखिरी पांच मैच में 172 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस लिहाज़ से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है. रहाणे और पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

ऐसा रहा है अब तक करियर

  • भारत के लिए पुजारा ने अब तक खेले गए 103 टेस्ट मैच में 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक के अलावा 35 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं रहाणे ने अब तक 85 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक के अलावा 26 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं.

ये भी पढ़ें: सजा काट रहे इस खिलाड़ी को नहीं रास आ रहा जेल का खाना, IND vs AUS सीरीज से पहले जमानत की लगाई गुहार, खेल चुका है 74 टेस्ट

ajinkya rahane team india cheteshwar puajra IND vs BAN