ऐसे 2 भारतीय कप्तान जिनके नेतृत्व में भारत को कभी नहीं मिली किसी टेस्ट में पारी से हार

author-image
पाकस
New Update
team india test captain

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहला मैच ड्रा रहा और दूसरा भारत ने जीत लिया, लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे में पलटवार करते हुए पारी और 76 रन से जीत अपने नाम की। वैसे तो खेल में हार-जीत लगी ही रहती है, लेकिन पारी की हार दुखदाई होती है।

वैसे तो सभी कप्तान और खिलाड़ी इस बात की कोशिश करते हैं कि टीम को जीत ही मिले, लेकिन जीत की करवट किधर जाए, यह कोई नहीं बता सकता। ऐसे में हम आपकों बताना चाहेंगे कि दो भारतीय कप्तान ऐसे भी हैं जिनकी अगुआई में भारत को कभी पारी की हार का सामना नहीं करना पड़ा। यहां तक कि इन दोनों की बेजोड़ बल्लेबाजी के मुफीद विपक्षी भी रहे।

सबसे सफल Indian कप्तानों में शुमार हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन

mohammaed

Indian क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1990 से 1999 तक कप्तानी का जिम्मा सम्भाँला है। उनसे पहले के श्रीकांत टीम के कप्तान रहे थे। बता दें कि अजहरुद्दीन की अगुआई में भारत ने कुल 47 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 14 मैचों में जीत मिली, तो 14 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

साथ ही कुल 19 टेस्ट भारत ने ड्रा खेले हैं। वैसे आपको बता दें कि इन 14 हार में से एक भी मैच ऐसे नहीं थे, जिनमें उनमें पारी से हार का सामना करना पड़ा हो। अजहरुद्दीन में अपने करियर में कुल 99 टेस्ट मैच खेले थे, इनमें उनके नाम 22 शतक व 21 अर्धशतक के साथ 6215 रन दर्ज हैं।

राहुल द्रविड़ ने कप्तानी से डाला था बड़ा फर्क

rahul dravid india

मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद सिर्फ राहुल द्रविड़ ही ऐसे कप्तान हुए हैं जिनकी अगुआई में भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में कभी भी पारी की हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हालांकि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ को बतौर कप्तान बहुत ज्यादा नहीं सराहा जाता, लेकिन फिर भी उनकी उपलब्धियां ही उनकी कामयाबी को बताने के लिए काफी हैं।

द्रविड़ ने वेस्टइंडीज तथा इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्व जगहों में अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी। बता दें कि द्रविड़ ने Team India की 25 टेस्ट मैच में कप्तानी की और आठ मैच जीते तथा छह मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि 11 मैच ड्रा रहे थे।

भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ मोहम्मद अजहरुद्दीन