टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होगा. इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें यूगांडा भी शामिल है. युगांडा (Uganda Cricket Team) ने टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में कमाल का प्रदर्शन किया था और मेगा इवेंट का टिकट हासिल किया था.
युगांडा क्रिकेट बोर्ड ने 6 मई को विश्व कप 2024 के लिए अपने 15 सजस्यीय दल का ऐलान किया है. युगांडा पहली बार टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024)में हिस्सा लेगी. टीम में 2 भारतीय और 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी जगह दी गई है. इसके अलावा 43 साल के भी एक खिलाड़ी को युगांडा टीम में शामिल किया गया है.
2 भारतीय और 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह
- युगांडा ने अपने 15 सदस्यीय दल में भारतीय मूल के 2 खिलाड़ी और पाकिस्तानी मूल के 3 खिलाड़ी को जगह देकर अपने स्क्वाड को मज़बूत करने की कोशिश की है.
- भारतीय मूल के खिलाड़ी में रौनक पटेल और दिनेश नाकरानी को शामिल किया गया है, जबकि पाकिस्तानी मूल के रियाज़त अली शाह, जुमा मियाज़ी और बिलाल हसुन को शामिल किया गया. रियाज़त को टीम की उपकप्तानी का भी ज़िम्मा सौंपा गया है.
43 साल का ये खिलाड़ी़ इतिहास रचने को तैयार
- युगांडा का कप्तान ब्रायन मसाबा को बनाया गया है, जबकि 43 साल के फ्रैंक एनसुबुगा भी टीम का हिस्सा हैं. वे 1997 में भी युगांडा की ओर से चैंपियन ट्रॉफी खेल चुके हैं.
- इसके अलावा वे विश्व कप खेलते ही इतिहास रचने वाले हैं. एनसुबुगा टी-20 विश्व कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन जाएंगे. युगांडा की टीम विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरुआत 3 जून से करेगी
- जहां उसका सामना अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला है. मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा. बताते चलें की युगांडा इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी में हैं, जिसमें वेस्टइंडीज़, न्यूज़लैंड, पपुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए युगांडा का फुल स्क्वाड
ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्युवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियाजी , रौनक पटेल.
Uganda Squad For ICC T20 World Cup 2024 🏏🏆#Cricket #Uganda #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #IPL2024 #UgandaCricket #ugandanews #ugandacricketteam #SportsTrendsCan #SportsTrendsCanada pic.twitter.com/tq3EFbUSLa
— SportsTrends (@SportsTrendsCan) May 6, 2024
ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण