भारतीय क्रिकेट के 2 बेहतरीन नाम, जो गौतम गंभीर से लाख गुना बेहतर होंगे टीम इंडिया के हेड कोच

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिली लगातार हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में बीसीसीआई नए कप्कान के रूप में इन 2 खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारतीय क्रिकेट के 2 बेहतरीन नाम, जो Gautam Gambhir से लाख गुना बेहतर होंगे टीम इंडिया के हेड कोच

भारतीय क्रिकेट के 2 बेहतरीन नाम, जो Gautam Gambhir से लाख गुना बेहतर होंगे टीम इंडिया के हेड कोच Photograph: (Google Images)

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ का इस साल जुलाई में कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद जुलाई में नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को चुना गया. उनके कार्यकाल में भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथ 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इससे पहले भारत ने साल 2000 में सचिन के समय में सरीजी हारी थी.

वहीं ऑस्ट्रेलिया में BGT में टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार मिली. जिसके बाद गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के पद से हटाए जाने की मांग उठने लगी है. ऐसे में बीसीसीआई इंडियन क्रिकेट टीम की हिस्ट्री के बेहतरीन खिलाड़ियों में से रहे इन 2 प्लेयर्स को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 

Gautam Gambhir की हेड कोच की कुर्सी पर मंडराया खतरा

Gautam Gambhir की हेड कोच की कुर्सी पर मंडराया खतरा 
Gautam Gambhir की हेड कोच की कुर्सी पर मंडराया खतरा 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी उम्मीदों के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाया था. उनके कार्यकाल में भारतीय टीम नए आयाम चुने. लेकिन, उनका कार्यकाल अभी तक असंतोषजनक रहा है. छोटी टीमों के खिलाफ भले जीत मिली हो. लेकिन, बड़ी टीमों के खिलाफ भारत को हार मिली. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई. इन दोनों टीमों के विरूद्ध ही भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

जिसके बाद उन्हें टीम के हेड कोच के पद से हटाए जाने की मांग उठ रही है. BGT में मिली हार के बाद सुनील गावस्कर ने तो कॉमेट्री के दौरान यहां तक की कह दिया कि बल्लेबाज एक स्टाइल में आउट हो रहे हैं. कोच ने बल्लेबाजों की तकनीक में क्या सुधार किया. उनसे पूछा जाना चाहिए. गावस्कर की बात से साफ जाहिर होता है कि वह फैंस की तरह उनकी कोचिंग से खुश नहीं हैं. ऐसे में उनकी हेड कोच की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. 

इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी 

भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैेंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस होम सीरीज में भारत को हार मिलती है तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की छुट्टी होना तय है. उनके रिजाइनल के बाद बीसीसीआई 2 खिलाड़ियों को हेड कोच के रूप में देख रही है. पहला नाम वीवीएस लक्षण का है जो NCA में मुख्य तौर पर कार्यभार संभाले हुए हैं. जबकि उन्होंने भारत के आयरलैंड दौरे पर द्रविड़ गैर हाजिरी में कोच की भूमिका निभाई थी.

वही लक्ष्मण अंडर-19 टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में उन्हें गंभीर के बाद बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. उनके अवाला दूसरा नाम आशीष नेहरा का है. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया को प्रमुख कोच बनाया जा सकता है. फिलहाल वह आईपीएल में  गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं. अगर, बीसीसीआई उनसे नेशनल ड्यूटी के लिए बुलाती है तो वह नेहरा देश के लिए ना नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़े; हार्दिक पंड्या के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, गौतम गंभीर ने एक बार फिर दिया धोखा

Team India Head Coach Gautam Gambhir