दलीप ट्रॉफी से 2, तो IND A से खेलने वाले 4 प्लेयर्स को मौका, केएल कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया 'OUT'
Published - 20 Sep 2025, 07:15 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी भारत को करनी है। दो मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में स्थान मिल सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी के दो खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। साथ ही इंडिया ए (Team India) के 4 खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। कैसी हो सकती है वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड? यहां देखिए....।
केएल राहुल कर सकते हैं Team India की कप्तानी
भारतीय टीम (Team India) और वेस्टइंडीज टीम के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। वो लगातार मैदान पर स्क्वाड का हिस्सा हैं। जिसके चलते इस आगामी श्रृंखला में उन्हें आराम दिया जा सकता है। वहीं, केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। इस सलामी को बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज का मेजबानी कर सकते हैं।
दलीप ट्रॉफी और इंडिया के खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में हाल ही में देश में खेली गई दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसके चलते उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।
वहीं, इंडिया ए की टीम का हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को भी टीम में मौका मिल सकता है। ये खिलाड़ी इंंडिया ए टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में स्क्वाड मे चुना जा सकता है।
हो सकता है अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू और अंशुल कम्बोज की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन काफी वक्त से टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। हालांकि, उन्हें घरेलू सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अंशुल कम्बोज को टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। वो टीम में वापसी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें, तो श्रेयस अय्यर के साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। वो भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं। बल्लेबाजी की जिम्मेदारी टीम के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और करुण नायर पर होगी।
टीम इंडिया की आगामी सीरीज को देखने के बाद कहा जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव पर होगी। वहीं, अंशुल कम्बोज से भी अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद की जाएगी।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड-
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।
डिसक्लेमर- मौजूदा समय मे वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। ये स्क्वाड एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर