IPL 2022 के बाद इन 2 टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, इस साल खुद डुबाई अपनी टीम की नईय्या
Published - 23 May 2022, 11:22 AM

IPL 2022 के सभी 70 लीग मैचों के नतीजे स्पष्ट हो चुके हैं। इस साल हुए ऑक्शन के बाद ऑन पेपर मजबूत नजर आने वाली टीम और मैदान पर दम दिखाकर मैच जीतने वाली टीमों में बड़ा अंतर देखा गया है। 2 नई टीमों के जुडने के साथ सभी टीमों को नए ढांचे में पिरोना था। जिसमें सबसे अहम भूमिका टीम के कप्तानों की रहती है। अमूमन कहा जाता है कि कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी अच्छी उसकी टीम होती है।
लेकिन 20 ओवर के छोटे फॉर्मेट में और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कप्तान की भूमिका कई गुना ज्यादा अहम हो जाती है। हर कप्तान को अपने प्रदर्शन के साथ ही टीम को बेहतरी की ओर बढ़ने की प्रेरणा देनी चाहिए, लेकिन IPL 2022 में 2 टीमों के कप्तान ऐसा करने में बिल्कुल कामयाब नहीं हुए हैं। जिसके बाद संभावना है कि अगले सीजन की उनकी कप्तानी छीन ली जाए।
1. केन विलियमसन (SRH)
न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की कप्तानी का कार्यभार संभाला था । पिछले साल ये टीम सबसे निचले स्तर पर रही थी। लेकिन IPL 2022 में केन के कौशल को देखते हुए हैदराबाद से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। इस साल पहले 2 मैच हारने के बाद सनराइजर्स ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 5 मैच जीते। लेकिन इसके बाद अगले 7 मैचों में टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल हुई।
इसका सबसे बड़ा कारण खुद कप्तान केन विलियमसन भी थे। IPL 2022 में केन बिल्कुल भी फॉर्म में नजर नहीं आए, उन्होंने 13 मैचों में 19.64 की औसत से 216 रन बनाए हैं। जिस चीज ने सभी को अविश्वास में छोड़ दिया है, साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.17 का रहा जो की बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। इसके बवाजूद भी विलियमसन लगातार ओपन करने आते रहे और अपनी टीम का ही नुकसान करते रहे।
हालांकि 13वें मैच में उन्होंने खुद को निचले क्रम में धकेल कर युवाओं को आगे आने का मौका दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। विलियमसन ने अपने बच्चे के जन्म के लिए IPL 2022 केआखिरी मैच से पहले बायो-बबल छोड़ा था। यह बहुत कम संभावना है कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन में बरकरार रखना चाहेगी।
2 मयंक अग्रवाल (PBKS)
IPL 2022 से पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में कप्तानी करने वाले किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी अपने निजी प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। कप्तान के अलावा सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक से पंजाब को काफी उम्मीदें थी। लेकिन आईपीएल 2022 में उनका बल्ला खामोश रहा, जिसकी वजह से उन्होंने अपने ओपनिंग स्लॉट का त्याग कर जॉनी बेयरस्टो को इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
मयंक अग्रवाल के इस फैसले की सभी के द्वारा सराहना की गई थी। लेकिन इसके बावजूद टीम का कुछ खास भला नहीं हो पाया। क्योंकि पंजाब की जीत के लिए उनके कप्तान मयंक अग्रवाल का रन बनाना बेहद जरूरी था। IPL 2022 में उन्होंने 13 मैचों में 17.73 के मामूली औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से केवल एक अर्धशतक के साथ केवल 196 रन बनाने में सफल रहे हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स बतौर कप्तान अगले सीजन में उनके ऊपर ही दांव खेलेगी, इसकी संभावना बेहद कम नजर आती है।
Tagged:
kane williamson SRH IPL 2022 news IPL 2022 Latest IPL 2022 PBKS Mayank Agrawal