सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए 2 नए खिलाड़ी, CSK के स्टार प्लेयर समेत 2 का कटा पत्ता

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए 2 नए खिलाड़ी, CSK के स्टार प्लेयर समेत 2 का कटा पत्ता

CSK: बीसीसीआई ने साल 2024 की शुरूआत में अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था. जिसमें कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जबकि कई खिलाड़ी अनुबंध से बाहर हुए थे. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का भी नाम था, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने की वजह से बाहर कर दिया गया था. वहीं दूसरी ओर अब बोर्ड ने 2 नए खिलाड़ी को शामिल किया है, जबकि सीएसके समेत 2 खिलाड़ी का पत्ता साफ हो गया है.

CSK के खिलाड़ी का कटा पत्ता

  • दरअसल बीसीसीआई ने नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में सीएसके और न्यूज़लैंड के खिलाफ डेवॉन कॉन्वे और फिन एलेन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने से मना कर दिया था.
  • दोनों खिलाड़ियों ने दुनिया में आयोजित हो रही फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक महत्व देते हुए नेशनल टीम के लिए उपलब्ध रहने से मना कर दिया था.
  • ऐसे में न्यूज़ीलैंड को उनकी जगह दो नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करना था. अब बोर्ड ने कॉन्वे और एलेन की जगह दो नए खिलाड़ी को शामिल किया है.

इन 2 खिलाड़ियों को किया गया शामिल

  • एलेन और कॉन्वे की जगह पर 26 साल के नाथन स्मिथ और जोश क्लार्कसन को शामिल किया है. नाथन ने न्यूज़ीलैंड के लिए फिलहाल किसी भी फॉर्मेट में पर्दापण नहीं किया है.
  • लेकिन उन्होंने पिछले सीज़न प्लंकेट शील्ड में काफी दमदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे.
  • वहीं दूसरी ओर क्लार्कसन 3 टी-20 मैच और 6 वनडे मुकाबले में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने वनडे में 17 रन और 33 विकेट, जबकि टी-20 मैच में 48 रन के अलावा 1 विकेट हासिल किया था.

न्यूज़ीलैड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.

ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज

csk New Zealand cricket team Devon Conway Finn Allen