टीम इंडिया में 2 तो अफ्रीका में 3 बदलाव, धर्मशाला टी20 के लिए दोनों की प्लेइंग इलेवन आई सामने
Published - 12 Dec 2025, 12:57 PM | Updated - 12 Dec 2025, 01:06 PM
Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने एक और दक्षिण अफ्रीका ने एक मुकाबला जीता है और अब सीरीज बराबरी पर है। ऐसे में धर्मशाला टी20 (Dharamsala T20) मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है।
धर्मशाला टी20 (Dharamsala T20) मुकाबले से पहले भारत की टीम और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं।
Dharamsala T20 मुकाबले के लिए सामने आई दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीसरा T20 मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala T20)के मैदान पर 14 दिसंबर को खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की निगाहें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी। पहला T20 मुकाबला भारत ने जीता था, दूसरे में दक्षिण अफ्रीका में पलटवार करते हुए सीरीज बराबर कर ली। दोनों टीमों की निगाहें तीसरे टी20 मुकाबले पर है, और इससे पहले ही दोनों टीमों में कुछ बदलाव की खबरें सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव, कुलदीप-संजू की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर
भारत की टीम में हो सकते हैं दो बदलाव
धर्मशाला टी20 (Dharamsala T20) मुकाबले में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो दूसरे T20 मुकाबले में हार के बाद टीम में बदलाव की गुंजाइश दिख रही है और दो बड़े बदलाव भारत की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं। तीसरे T20 मुकाबले में शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है क्योंकि इस मुकाबले में उन्होंने बल्ले से कुछ भी नहीं किया और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर की टीम में एंट्री हो सकती है।
इसके अलावा अर्शदीप सिंह का भी पत्ता प्लेइंग 11 से कट सकता है और उनकी जगह हर्षित राणा को वापस से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। यह दो बड़े बदलाव इस T20 मुकाबले में भारत की ओर से हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में हो सकते हैं यह तीन बदलाव
धर्मशाला (Dharamsala T20) में खेले जाने वाले तीसरे T20 मुकाबले में अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी तीन बदलाव देखे जा सकते हैं। जॉर्ज लिंडे की जगह केशव महाराज को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा शिपामला की जगह एनरिक नॉर्टजे को टीम में जगह मिल सकती है। वही इस मुकाबले में बार्टमैन की जगह कार्बिन बॉस को टीम में खिलाया जा सकता है। तो यह तीन बड़े बदलाव दक्षिण अफ्रीका की टीम में हो सकते हैं।
धर्मशाला T20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
धर्मशाला T20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, ऐडन मार्करम (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डेनोवन फरेरा, केशव महाराज, मार्को यान्सन, एनरिक नॉर्टजे, कार्बन बॉस, लुंगी एंगीडी।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।