रणजी ट्रॉफी में 2 भाईयों ने मिलकर बचाई अपनी टीम की लाज, एक ने ठोका दोहरा शतक, तो दूसरा डबल सेंचुरी जड़ने से सिर्फ इतने रन है दूर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रणजी ट्रॉफी में 2 भाईयों ने मिलकर बचाई अपनी टीम की लाज, एक ने ठोका दोहरा शतक, तो दूसरा डबल सेंचुरी जड़ने से सिर्फ इतने रन है दूर

Ranji Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान ही घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी हो रहा है. पंजाब और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में पंजाब के दो भाईयों ने शानदार और यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया है. साथ ही पंजाब की जीत की संभावना भी बढ़ा दी है.

Ranji Trophy: एक भाई ने जड़ा दोहरा शतक

Anmolpreet Singh Anmolpreet Singh

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दौरान पंजाब की तरफ से खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) ने शानदार दोहरा शतक जड़ा. अनमोल ने खेल के दूसरे दिन अपना दोहरा शतक जड़ा. दिन के खेल की समाप्ती के समय अनमोल 329 गेंदों में 25 चौके की सहायता से 205 रन बनाकर नाबाद थे. अनमोल IPL में एसआरएच (SRH) के लिए खेलते हैं.

Ranji Trophy: दूसरा भाई शतक के करीब

Prabhsimran Singh Prabhsimran Singh

अनमोलप्रीत सिंह के दोहरे शतक के साथ ही उनके चेचरे भाई और पिछले साल IPL में शतक लगाने वाले प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने भी शतक लगाया है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय प्रभसिमरन भी 215 गेंदों पर 4 छक्के और 20 चौके की मदद से 171 रन पर नाबाद थे.

उनके पास भी दोहरा शतक लगाने का अवसर है. बता दें कि प्रभिसमरन IPL 2023 के बाद से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अपना पहला IPL शतक बनाने के बाद से घरेलू क्रिकेट में वे जमकर रन बना रहे हैं. एशियन गेम्स के लिए उनका चयन टीम इंडिया में हुआ था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

बारिश से प्रभावित रहा है मुकाबला

Anmolpreet Singh-Prabhsimran Singh Anmolpreet Singh-Prabhsimran Singh

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अंतर्गत पंजाब और चंडीगढ के बीच खेला जा रहा ये मुकाबला बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहा है. मैच के पहले दो दिनों में सिर्फ 107 ओवर का खेल हो सका है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 2 विकेट पर 477 रन बनाए हैं. ये खबर लिखे जाने तक बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल शुरु नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

Prabhsimran Singh anmolpreet singh Ranji trophy 2024