क्रिकेट जगत में मच गया बवाल, 1 ही दिन 2 भाइयों ने जड़ा शतक, जल्द टीम इंडिया में करने वाले हैं डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
2 brother sarfaraz khan musheer khan hit a century on same day soon both players can debut for team india

Team India: भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 25 जनवरी का दिन बेहद व्यस्त रहा । एक तरफ जहां भारतीय सीनियर टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ तो वहीं दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच का दूसरा दिन था । इतना ही नहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत का मैच आयरलैंड से था। इस दौरान एक दिन में दो भारतीय भाइयों के शतक देखने को मिले हैं। दोनों भाइयों ने एक साथ शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में डैब्यू के लिए दरवाजा खटखटाया है। आइए पहले आपको बताते है वो दो भाई कोन है...

दो भाइयों ने एक ही दिन में शतक लगाकर Team India में एंट्री का ठोका दावा

publive-image Sarfaraz Khan and Musheer khan

25 जनवरी का दिन भारत के दो युवा बल्लेबाज सरफराज खान और मुशीर खान के नाम रहा। सरफराज खान ने भारत की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे मुशीर खान ने भी शतक लगाया है । सरफराज और मुशीर दोनों भाई हैं। सरफराज खान ने 161 रन बनाए। वहीं मुशीर ने 118 रन बनाये। दोनों भाइयों ने एक साथ शानदार और तूफानी प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में डैब्यू के लिए दावा ठोक दिया है ।

सरफराज खान ने निभाई बड़ी भूमिका

Sarfaraz KHan (2)

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा अनाधिकारिक मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में इंग्लैंड लायंस को 152 रन पर आउट करने के बाद टीम इंडिया(Team India) ए 111.1 ओवर में 489 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 337 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। इसमें सरफराज ने बड़ी भूमिका निभाई । सरफराज खान ने 160 गेंदों में 16 चौके और 5 चौकों की मदद से 161 रन बनाए । बता दें कि इस दोरान उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका 14वां शतक है।

मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जड़ा शतक

वही मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाया है। इस मैच में मुशीर खान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। मैच में मुशीर खान ने 106 गेंदों पर 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन बनाए। उन्होंने कप्तान उदय के साथ तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की अहम साझेदारी की. जिसके चलते भारतीय टीम 301 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद आयरलैंड ने 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 100 रन पर ही सिमट गई। नतीजतन टीम इंडिया (Team India) ये मैच 200 रन से जीत गई।

ये भी पढ़ें :ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची

team india england lions Sarfaraz Khan Musheer Khan U19 World Cup 2024