विराट-अय्यर को बर्बाद करने आये यह 2 भाई, टीम इंडिया में एंट्री मिलते ही मचा देंगे तबाही, रनों का लगा चुके हैं ढेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

Team India: वीरवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी के 61वें सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।  मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव जैसे खूंखार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।  इसमें युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा से दर्शक काफी प्रभावित नजर आए। इस बीच कुछ उभरते सितारों ने टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाया है।

Team India में होगी दो भाइयों की एंट्री

  • विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
  • ऐसे में फैंस के दिलों में हमेशा यह सवाल रहता है कि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो टीम में उनकी जगह कौन लेगा? वैसे तो उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ पाना मुश्किल है, लेकिन एक खिलाड़ी ने किंग कोहली की जगह के लिए दावा ठोक दिया है।
  • डोमेस्टिक क्रिकेट में इस बल्लेबाज के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई है। दलीप ट्रॉफी 2024 में भी यह खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिया।

विराट कोहली का रिप्लेसमेंट बन सकता है ये खिलाड़ी

  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 19 वर्षीय बल्लेबाज मुशीर खान है। इंडिया बी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने तूफ़ानी प्रदर्शन किया और टीम (Team India) को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
  • गेंदबाजों की कुटाई कर मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी थी।
  • वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुशीर खान टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं।

Team India में श्रेयस अय्यर की जगह लेगा ये खूंखार खिलाड़ी

  • उनके पास तीसरे नंबर पर धुआंधार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। मुशीर खान ने फर्स्ट क्लास के छह मैच की 10 पारियों में 529 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाए। जहां मुशीर खान को विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है, वहीं उनके भाई सरफराज खान को श्रेयस अय्यर का प्रतिस्थापन माना जा रहा है।
  • इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में सरफराज खान ने 50 की औसत से 200 रन ठोके, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को देखते ही गेंदबाज से बल्लेबाज बन जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, पिछली बार भी करवाया था नागिन डांस

यह भी पढ़ें: आखिरकार टीम इंडिया को मिल ही गया बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, गेंदबाजी के साथ खतरनाक बल्लेबाजी, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का

Virat Kohli indian cricket team shreyas iyer Sarfaraz Khan Musheer Khan