आईपीएल (IPL) को हमेशा से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा वाला गेम माना जाता है. जहां बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज सभी हावी होने की कोशिश करते रहते हैं. ऐसे में रिकॉर्ड बनना तो लाजमी ही है. हां कई बार ऐसा होता है कि रिकॉर्ड यादगार बन जाते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जिसे कोई खिलाड़ी याद भी नहीं रखना चाहेगा.
अब बैंगलोर और चेन्नई के बीच का मैच ही ले लीजिए. जिसमे हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन कूट दिए गए थे. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आईपीएल में दो बार 10 गेंदों का भी ओवर फेंका जा चुका है. जी हां, आइए देखते हैं कौन हैं वो गेंदबाज.
इन दो गेंदबाजों ने फेंका था IPL में 10 गेंदों वाला ओवर
1. राहुल तेवतिया बनाम आरसीबी (2020)
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल (IPL) को यूएई में आयोजित करवाया गया था. यह वाक्या टूर्नामेंट के 33वें मैच में घटा. जिसमें राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 177 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे बैंगलोर की पारी का नवां ओवर करवाने के लिए राजस्थान के राहुल तेवतिया हाथ में गेंद लेकर तैयार थे.
सामने थे देवदत्त पडिक्कल. राहुल के ओवर की पहली दो गेंदों पर देवदत्त को कोई रन नहीं मिला. लेकिन तीसरी गेंद नो हो गई. इस ओवर में राहुल तेवतिया ने एक नो बॉल और तीन वाइड गेंदों सहित कुल 10 गेंदे फेंकी थीं. वैसे वो भाग्यशाली रहे की ओवर में सिर्फ 10 ही रन आए.
2. ड्वेन ब्रावो बनाम राजस्थान रॉयल्स (2021)
10 गेंदों का ओवर फेंकने का दूसरा वाक्या इस ही सीजन में घटित हुआ. IPL के इस सीजन का 12वां मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहा था. टॉस हारकर चेन्नई ने 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया.
जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी और उसे 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, आपको बताना चाहेंगे कि राजस्थान की पारी के 11वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने 10 गेंदे डाली थीं. ब्रावो ने ओवर की पहली दो गेंदें तो वाइड ही फेंकी. इसके बाद अगली पांच गेंदों पर सिर्फ 2 रन दिए. इसके बाद फिर से लगातार दो गेंदें वाइड फेंकी और फिर आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं दिया.