IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 22 मार्च से होगी शुरुआत, इन 2 टीमों के बीच पहला मैच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
1st match of IPL 2024 may be between RCB and CSK schedule revealed

IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें टीकी हुई है. आगामी सीजन से पहले क्रिकेट के गलियारों में इसी बात की चर्चा है कि आखिरकार फैंस के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि आईपीएल कब शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कब और कहां किस टीम के बीच खेला जाएगा? आप भी क्रिकेट प्रेमी हो और इस सवाल का जवाब खोज रहे हो तो हम आपकी इस दुविधा को एक चुटकी में हल कर देंगे. इस आर्टिकल में आपको इससे संबधित पूरी जानकारी मिलेगी.

IPL 2024 के पहले मैच में ये 2 टीमें होंगी आमने-सामने

csk vs rcb csk vs rcb

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 17वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. इसकी अभी अधिकारी पुष्टी नहीं की गई है. हालांकि नियम के अनुसार पिछले सीजन की विनर चेन्नई सुपर किंग्स CSK और रनरअप गुजरात टाइटंस GT के बीच खेला जाना चाहिए.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो IPL 2024 का पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला जा सकता है. क्योंकि भारत में इन दो टीमों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. धोनी और विराट फैन भी बड़ी जबरदस्त है. इन दोनों टीमों का मैच देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक स्टेडियम पहुंचते है और बीसीसीआई को रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू जनरेट करने में मदद मिलती है.

कब और कहां होंगे IPL 2024 के सभी मुकाबले?

BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, इस तारीख को होगा ऑक्शन, भारत नहीं बल्कि इस देश में होगा आयोजन IPL 2024 का बजा बिगुल

IPL 2024 का सीजन के दौरान भारत में लोकसभा के आम चुनाव भी होने है. जहां आईपीएल और चुनावों की तारीखों में टकराव हो सकता है? मीडिया में खबरें है कि इस बार आईपीएल विदेश में आयोजित किया जा सकता है. लेकिन इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

बीसीसीआई हमेशा से ही आईपीएल का आयोजन अपने तेज में कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. इस बार भी भारत में खेले जाने की सत प्रतिशत उम्मीद है. बता दें कि 70 लीग मैच और 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जा सकते हैं. लीग मुकाबले बढ़ या घट भी सकते हैं. यह सभी मुकाबले भारत के हमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, पंजाब, और जयपुर खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ेIND vs AFG: सीरीज खत्म होते ही संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में बना चुका है 3 हजार से ज्यादा रन

csk RCB CSK vs RCB IPL 2024 IPL 2024 Schedule