रिंकू सिंह की कप्तानी में इस 19 साल के खिलाड़ी का चमका सितारा, 256 की स्ट्राइक से रन कूट टीम को दिलाई रोमांचक जीत

Published - 26 Aug 2024, 06:26 AM

Swastik Chikara , kashi Rudras , rinku singh , Meerut Mavericks

Rinku Singh: यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में काशी रुद्रस और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा, जिसमें रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावेरिक्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की जीत में 19 वर्षीय खिलाड़ी का बेहद अहम योगदान रहा। उन्होंने 256 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 66 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम को पहले मैच में ही बेहद आसान जीत मिल गई। कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले आपको बताते हैं?

19 वर्षीय यह खिलाड़ी बना Rinku Singh की टीम का हीरो

  • काशी रुद्रस और मेरठ मावेरिक्स के बीच हुए मैच में काशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम महज 100 रन पर सिमट गई।
  • जवाब में रिंकू सिंह (Rinku Singh) की टीम मेरठ ने महज 9 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया।
  • 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज स्वातिक चिकारा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में महज 26 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली।

यूपी लीग में स्वातिक चिकारा का आतंक

  • स्वातिक चिकारा (Swastik Chikara) की पारी में 5 चौके और 6 गंगन चुंबी छक्के शामिल रहे। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 258 रहा। आंकड़े बताते हैं कि 19 वर्षीय यह खिलाड़ी कितना खतरनाक बल्लेबाज है।
  • जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सीजन में चिकारा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।
  • उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की मेरठ मावेरिक्स टीम के लिए 7 मैचों में 91.2 की औसत से 456 रन बनाए थे।
  • इस प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल 2024 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हे अपने साथ जोड़ा

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर दांव लगाया

  • दिल्ली कैपिटल्स ने स्वास्तिक चिकारा को 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, इस बार उन्हें दिल्ली के लिए कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
  • लेकिन अगर वह इसी तरह अपना प्रदर्शन शानदार बनाए रखते हैं तो दिल्ली एक बार फिर उन पर दांव लगा सकती है।
  • साथ ही कौन जानता है कि अगर उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा तो वह आईपीएल में डेब्यू भी कर सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही खुल गई टीम इंडिया की बड़ी दुश्मन टीम की पोल, रोहित शर्मा के लिए अब हराना हुआ आसान

Tagged:

UP T20 League 2024 Kashi Rudras vs Meerut Mavericks Swastik Chikara Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.