आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में चार महीने बचे हैं। 1 जून से अमेरिका में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) के लिए टीम का चयन करने में लगी हुई है। इसी बीच एक 19 साल के एक गेंदबाज ने टीम में जगह के लिए दावेदार ठोक दी है। आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
T20 World Cup 2024 में होगी इस 19 साल के खिलाड़ी की एंट्री!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में मार्की टूर्नामेंट के मैच खेले जाने हैं। 1 जून को डेल्लास में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 29 जून को वेस्टइंडीज का बारबाडोस इसके फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। हालांकि, अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
ऐसे में खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भारत के एक खिलाड़ी ने विदेशी सरजमीं पर धुआंधार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 में 19 वर्षीय गेंदबाज सौमी पांडे की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
दक्षिण अफ्रीका में मचाया तहलका
सौमी पांडे ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजों के खिलाफ उनका कहर देखने को मिला है। न्यूजीलैंड, बांग्लादेश जैसी टीमों के बल्लेबाजों की उन्होंने जमकर क्लास लगाई। इस प्रदर्शन की बदौलत सौमी पांडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चार मुकाबलों की चार पारियों में वह 12 विकेट झटका चुके हैं।
इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 1.98 और औसत 6.41 का रहा है। सौमी पांडे की इस गेंदबाजों को देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह बनाने के हकदार हैं। दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के नेतृत्व में वह अपनी गेंदबाजी में निखार ला सकते हैं और भारत के महान गेंदबाज बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां