IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन दिसंबर में होना है और इस बार कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होने वाली है। इसी लिस्ट में एक 19 साल के एक स्पिनर का नाम भी शामिल हो सकता है, जिस पर पैसों की बरसात होगी। इस खिलाड़ी को लेने के लिए सभी टीमों में भगदड़ मचने वाली है। इस बात की पूरी संभावना है कि यह खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में अपनी तय कीमत से कहीं ज्यादा महंगा बिकेगा। इसकी वजह उनका हालिया शानदार प्रदर्शन है। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी?
IPL 2025 मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को लेने के लिए मचेगी भगदड़
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद ने अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने फाइनल मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। उनका यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है। अगर लीग में उनके पिछले 10 मैचों में प्रदर्शन देखे तो उन्होंने 19 विकेट लिए है। उनका यह प्रदर्शन जब देखने को मिला है तब भारत में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
नूर अहमद का प्रदर्शन काफी शानदार रहा
मालूम हो कि नूर अहमद आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। लेकिन यह तय है कि अगले सीजन से पहले (IPL 2025 )मेगा ऑक्शन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया जाएगा। अगर नूर अहमद को गुजरात से रिलीज किया जाता है। तो पूरी संभावना है कि हर टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
इसकी वजह उनका हालिया प्रदर्शन और भारतीय धरती पर स्पिनर का दबदबा है। अगर आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में कुल 8 विकेट लिए। उन्होंने यहां 8 की इकॉनमी से रन दिए। बता दें कि नूर ने आईपीएल 2023 से अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने उस सीजन में कुल 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
ये 2 टीमें नूर अहमद पर लगा सकती हैं सबसे बड़ी बोली
नूर अहमद (Noor Ahmed) का प्रदर्शन ऐसा है कि हर एक फ्रेंचाइजी की नजर उन पर होगी। अगर बात करें कि कौन सी टीम इस अफगानी स्पिनर को अपनी टीम से जोड़ना चाहती है तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दो ऐसी टीमें हैं, जो उन पर बोली जरूर लगाएंगी।
पूरी संभावना है कि दोनों (IPL 2025) टीमें नूर को पाने के लिए खूब पैसा खर्च करेंगी। क्योंकि मुंबई पिछले तीन सीजन से स्पिनर गेंदबाज की तलाश में है। चेन्नई का होम ग्राउंड चेपॉक है, जहां स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। यही वजह है कि दोनों ही टीमें नूर को अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Mayank Yadav के डेब्यू से टूटा इस गेंदबाज के वापसी का सपना, अब हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे